UPCM ने रायबरेली एम्स के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश।
UPCM ने शास्त्री भवन में रायबरेली एम्स के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण देखते हुए कहा कि इसके निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए इसे शीघ्र पूरा किया जाए। जिससे जुलाई, 2018 से इसमें ओ.पी.डी. सेवा शुरू करने के साथ-साथ सितम्बर, 2019 से चिकित्सा शिक्षा का कार्य भी शुरू किया जा सके। रायबरेली एम्स के शीघ्र क्रियाशील होने से इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को अपने राज्य में ही प्रभावी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।

प्रस्तुतिकरण के दौरान UPCM को अवगत कराया गया कि प्रथम चरण में आवासीय, हाॅस्टल तथा अस्थायी ओ.पी.डी. का काफी कार्य हो चुका है और इन्हें जुलाई, 2018 में शुरू किए जाने की योजना है। जबकि द्वितीय चरण में 600 बेड के अस्पताल के साथ-साथ, 100 एम0बी0बी0एस0 विद्यार्थियों क्षमता वाले एकेडमिक ब्लाॅक के लिए टेण्डर की कार्यवाही चल रही है। इसका निर्माण कार्य अप्रैल, 2018 से शुरू किया जाएगा। इसे मार्च, 2020 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। ओ.पी.डी. कार्य के लिए पदों का सृजन किया जा चुका है।

UPCM को अवगत कराया गया कि अस्थायी ओ0पी0डी0 सुविधा पूर्ण हो चुकी है, जिसमें रजिस्ट्रेशन तथा डिस्पेंसरी के लिए नए ब्लाॅक की स्थापना की गई है। आने वाले मरीजों व तीमारदारों के लिए इसमें एक बड़े वातानुकूलित प्रतीक्षालय की स्थापना भी की गई है। इस अस्थायी ओ0पी0डी0 में जो सुविधाएं मिलेंगी, उनमें जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक्स, ई.एन.टी. आॅर्थोेपेडिक, गायनकोलाॅजी, डेण्टल तथा आॅप्थेल्मोलाॅजी शामिल हैं। इसके अलावा, डायग्नोस्टिक्स के तहत रेडियोलाॅजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड, ई.सी.जी. तथा लैबोरेटरी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। अन्य जो सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, उनमें माइनर ओ.टी., ट्रीटमेण्ट रूम, फार्मेसी, कैफेटेरिया तथा स्टाफ आॅफिसेज शामिल हैं।

साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि 600 बेड के स्पेशियलिटी डिपार्टमेण्ट में जनरल सर्जरी (40 बेड), जनरल मेडिसिन (40 बेड), पीडियाट्रिक्स (40 बेड), आॅर्थोपेडिक्स (30 बेड), आॅप्थेलमोलाॅजी (20 बेड), साइकिआट्री (10 बेड), डर्मेटोलाॅजी (10 बेड), ई.एन.टी. (20 बेड), आॅब्सटेरिक्स तथा गाइनी (60 बेड), पी0एम0आर0 (15 बेड), न्यूरोलाॅजी (25 बेड), सर्जिकल आॅन्कोलाॅजी (30 बेड), एण्डोक्रिनोलाॅजी (25 बेड), मेडिकल आॅन्कोलाॅजी (20 बेड), पीडियाट्रिक सर्जरी (20 बेड), न्यूरो सर्जरी (30 बेड), गैस्ट्रोएण्ट्रोलाॅजी (25 बेड), यूरोलाॅजी (25 बेड), कार्डियोलाॅजी (30 बेड), सी.टी.वी.एस. (30 बेड), नेफ्रोलाॅजी (25 बेड) और इमरजेन्सी (30 बेड) शामिल हैं।

रायबरेली एम्स के हाउसिंग काॅम्पलेक्स की क्षमता 1397 होगी। जिसमें ग्राउण्ड फ्लोर के अतिरिक्त 7-तल शामिल होंगे। इसके अलावा, डायरेक्टर के एक बंग्ले सहित टाइप-2ए के 36, टाइप-2बी के 36, टाइप-2सी के 36, टाइप-3 के 18, टाइप-4 के 24, टाइप-5 के 24 आवासों कुल 175 आवासों का निर्माण भी किया गया है। रायबरेली एम्स परियोजना की लागत 823 करोड़ रुपए है जोकि 97 एकड़ क्षेत्रफल वाली जगह है।

प्रस्तुतिकरण के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन, चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, भारत सरकार के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा, प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन, ऊर्जा, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, कृषि, नगर विकास तथा आवास विभाग के प्रमुख सचिवों सहित महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage