UPCM ने दोपहिया PRV वाहनों को दिखाई हरी झंडी

उत्तर प्रदेश।
UPCM ने 5-कालिदास आवास पर ‘UP-100’ के 1600 दोपहिया PRV वाहनों के प्रथम चरण को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 महीनों में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है। मौजूदा UPCM सरकार प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस को परम्परागत चेहरे को बदलना होगा व आमजन से दोस्ताना सम्बन्ध स्थापित करना होगा, क्योंकि जनता पुलिस की सबसे अच्छी इंटेलीजेंस साबित हो सकती है।

UPCM 'UP-100' दोपहिया PRV वाहनों को दिखाई हरी झंडी दिखाते हुए
UPCM ‘UP-100’ दोपहिया PRV वाहनों को दिखाई हरी झंडी दिखाते हुए

संकट में ‘UP-100’ जनसेवा के लिए तत्पर
UPCM ने आज UP-100 सदैव जनसेवा के लिए तत्पर रहे, ताकि संकट पड़ने पर लोगों की मदद प्रभावी ढंग से की जा सके। किसी घटना की सूचना मिलने पर ‘UP-100’ की टीम घटनास्थल पर तेजी से पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में लेकर लोगों की मदद करे। उन्होंने आवश्यकता जताई कि इसका रिस्पाॅन्स समय 10 मिनट किया जाए।

कार्यक्रम में UPCM ने ‘UP-100’ के वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों में स्थापित मोबाइल डाटा टर्मिनल (एम.डी.टी.) पर मुख्यालय से निर्देश प्राप्त होंगें, जिससे कॅालर की लोकेशन पर सीधे पहुुंचा जा सकेगा। इसके अलावा ये वाहन में एल.ई.डी. लाइट, सायरन, पी.ए. सिस्टम, क्राइम सीन किट, यूटीलिटी बाक्स, हेलमेट, टार्च मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, बोतल होल्डर आदि सुविधाओं से भी लैस होंगे। उन्होंनेे कहा कि इन वाहनों के शामिल होने से पुलिस इमरजेंसी प्रबंधन प्रणाली को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। UPCM ने एडीजी लाॅ एण्ड आर्डर आनन्द कुमार को प्रतीक स्वरूप चाभी सौंपी। इस मौके पर पुलिस विभाग की एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

UPCM पुलिस विभाग की पुस्तिका का विमोचन करते हुए
UPCM पुलिस विभाग की पुस्तिका का विमोचन करते हुए

UPCM ने कहा कि पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने के लिए गम्भीरता से काम किया जा रहा है। पी.ए.सी. की बंद पड़ी 54 कम्पनियों को फिर से पुनर्गठित करने का काम शुरू किया गया है। इसी प्रकार एस.डी.आर.एफ. के गठन को भी चरण बद्ध ढंग से शुरू करने की दिशा में काम किया जा रहा है।

कार्यक्रम में इस अवसर पर ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. महेन्द्र सिंह, प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार, पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage