UPCM ने गोरखपुर में राजकीय पाॅलीटेक्निक के भवनों का शिलान्यास किया
उत्तर प्रदेश।
UPCM ने गोरखपुर में सहजनवां के हरदी गांव में 645.42 लाख रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय पाॅलीटेक्निक के आवासीय/अनावासीय भवनों का शिलान्यास किया। पाॅलीटेक्निक बनाने की कार्यदायी संस्था उ.प्र. राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास की योजना प्रदेश के आमजन एवं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इस उद्देश्य से प्रदेश सरकार काम कर रही है। आज जगह-जगह पाॅलीटेक्निक और आई.टी.आई. खोलने की आवश्यकता है क्योंकि यहां के सर्टिफिकेट से युवाओं को रोजगार मिलने में सुविधा होती है।
UPCM ने कहा कि विकास कार्यों में जनता की सहभागिता अत्यन्त आवश्यक है। उ.प्र. से युवाओं का पलायन रोकने के लिए गांवों का विकास करना अत्यन्त जरूरी है। पहले पाॅलीटक्निक हाईवे या मुख्य मार्गों पर बनाये जाते थे परन्तु हरदी जैसे गांव में पाॅलीटेक्निक बन जाने से यहां तथा आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को तकनीकी शिक्षा/ज्ञान मिलेगा जिससे वह आसानी से रोजगार के अवसर पा सकेंगे।
UPCM ने कहा कि इसी माह में लखनऊ में UP-इनवेस्टर्स समिट-2018 का आयोजन किया जा रहा है, जिससे बड़े उद्योग व नये उद्योग लगाने के लिए लोग प्रदेश में आयें और यहां नये-नये उद्योग स्थापित करें जिससे प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सकें। प्रदेश में सुरक्षा की गारंटी है इसलिए लोग प्रदेश में निवेश करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि विकास के जो कार्य काफी दिनों से रुके थे, उन्हें पूरा कराया जा रहा है। सहजनवां क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए अनन्तपुर में आवासीय विद्यालय का भी निर्माण कराया जायेगा।
UPCM ने कहा कि विकास से लोगों में खुशहाली आयेगी। उन्होंने कहा कि सहजनवां विधानसभा में कई विकास कार्यों को शुरू कराया गया है, हमारी सरकार बनने के बाद कई मार्ग एवं पुल बनाये गये हैं। प्रदेश सरकार द्वारा चीनी मिलों को भी चलाया जा रहा है, एक चीनी मिल चलने से 1500 लोगों को रोजगार मिलता है। इसके साथ जूट, कताई आदि की जो मिले बन्द हैं, उन्हें भी चलाया जायेगा।
UPCM ने कहा कि किसानों के चेहरे पर खुशहाली लाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। धान खरीद में 40 लाख मी0 टन धान की खरीद की गयी। गेहूं खरीद की भी तैयारी प्रारम्भ कर दी गयी है। इस बार गेहूं खरीद के लिए 5100 क्रय केन्द्र के स्थान 5500 क्रय केन्द्र बनेंगे जिससे किसानों के गेहूं की खरीद उसी दिन हो सके और 24 घंटे के अन्दर उनके खाते में खरीद का पैसा भी दे दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि यहां के सभी क्षेत्रों को आपस में जोड़ा जायेगा, सड़कें बनंेगी। विकास को कभी अवरुद्ध नहीं होने देना चाहिए, क्योंकि विकास होने से ही लोगों को रोजगार मिलेगा और वे खुशहाल होंगे।