UPCM ने गाज़ियाबाद में 1792.19 करोड़ रु. की 20 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

उत्तर प्रदेश।
UPCM ने आज जनपद गाज़ियाबाद में 20 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, जिनकी लागत 1792.19 करोड़ रुपये है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों, किसानों और वंचितों की सरकार है, जो जनकल्याण के लिये तत्पर है। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म और समाज को बांटने से विकास नहीं होता। विकास केवल निरन्तर प्रयासों से होता है, जो वर्तमान सरकार कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

UPCM गाज़ियाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए
UPCM गाज़ियाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए

सौभाग्य योजना में गाज़ियाबाद नम्बर वन पर
UPCM ने कहा कि आजादी के बाद वर्तमान केन्द्र सरकार के आने तक देश 4 करोड़ परिवार बिजली आपूर्ति से वंचित रह गये थे, जिसमें से उत्तर प्रदेश में 1.75 करोड़ परिवार बिजली आपूर्ति से वंचित थे। वर्तमान सरकार द्वारा हर गरीब के घर में बिजली, गैस, आवास, सुरक्षा, समस्याओं के समाधान की पूर्ति करते हुए राम राज्य की स्थापना की जा रही है। गाजियाबाद प्रदेश का पहला जनपद हो गया है, जिसमें सौभाग्य योजना के अन्तर्गत हर घर में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है। प्रदेश सरकार राज्य के प्रत्येक घर में विद्युत कनेक्शन एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने का कार्य तेजी के साथ कर रही है। उन्होंने एलीवेटेड रोड के समय से पूरा कराने तथा घर-घर बिजली पहुंचाने के कार्य में दिखायी गयी तत्परता एवं गम्भीर प्रयासों के लिए जिलाधिकारी व उनकी टीम तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों की सराहना की।

UPCM ने कहा सौभाग्य योजना तहत प्रदेश में गाज़ियाबाद नम्बर वन पर
UPCM ने कहा सौभाग्य योजना तहत प्रदेश में गाज़ियाबाद नम्बर वन पर

प्रदेश सरकार द्वारा तेजी के साथ कराये जा रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुये UPCM ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 32 लाख गरीब लोगों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया है। 31 मार्च, 2018 तक 08 लाख 85 हजार आवास बनाकर उन्हें सम्बन्धित लाभार्थियों को दिया जायेगा। प्रदेश सरकार ने गत वर्ष जितने विकास कार्य राज्य में किये हैं, उतने पहले कभी नहीं हुए। सरकारी स्कूलों में शैक्षिक स्तर एवं आधुनिक सुविधाओं को बढ़ाकर आदर्श विद्यालयों के रूप में बदला जा रहा है। विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को निःशुल्क यूनीफार्म, पाठ्य पुस्तकें, बस्ते, जूते-मोज़े, पौष्टिक एवं ताजा भोजन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में एक भी बच्चा स्कूल जाने से छूटने न पाये और हर बच्चा शिक्षित व संस्कारित हो। कानून-व्यवस्था के मामले में प्रदेश सरकार की उपलब्धि यह है कि गत एक वर्ष में कहीं पर कोई दंगा नहीं हुआ। हर व्यक्ति को सुरक्षा देना सरकार का दायित्व है। इसलिए सरकार अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर रही है। प्रत्येक व्यक्ति तक बिना भेदभाव के विकास योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है।

UPCM ने कहा वर्तमान सरकार गरीबों, किसानों और वंचितों की सरकार है
UPCM ने कहा वर्तमान सरकार गरीबों, किसानों और वंचितों की सरकार है

6-लेन एलीवेटेड रोड का लोकार्पण
UPCM द्वारा लोकार्पित की गयी 1435.74 करोड़ रुपये की 08 परियोजनाओं में GDA की यू.पी. गेट से करहैडा तक 6-लेन एलीवेटेड सड़क लागत रुपये 1147.60 करोड़ रुपये, विद्युत विभाग की सौभाग्य योजना लागत 149.73 करोड़ रुपये, GDA की जी0टी0 रोड से राजनगर एक्सटेन्शन तक बन्धा रोड का सुदृढ़ीकरण एवं नाले का निर्माण लागत रुपये 70.64 करोड़ रुपये, GDA की मेरठ रोड तिराहे पर रोटरी व ग्रेड सैपरेटर लागत 35 करोड़ रुपये, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की आरोग्यम एप लागत 0.14 करोड़ रुपये, GDA की अनुरक्षित की जा रही योजनाओं में पारम्परिक लाइटों के स्थान पर LED लाइट लगाने का कार्य लागत 8.13 करोड़ रुपये, बेसिक षिक्षा विभाग प्राइमरी/जूनियर हाईस्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किये जाने की लागत 20 करोड़ रुपये तथा अग्निशमन विभाग की 42 मीटर ऊंचे हाइड्रोलिक प्लेटफाॅर्म एवं स्मार्ट फायर कन्ट्रोल रूम का कार्य लागत 4.50 करोड़ रुपये शामिल हैं। UPCM ने करहैडा में 6-लेन एलीवेटेड रोड का लोकार्पण किया और लगभग 03 किलोमीटर रोड तक यात्रा भी की।

UPCM करहैडा में 6-लेन एलीवेटेड रोड का लोकार्पण करते हुए
UPCM करहैडा में 6-लेन एलीवेटेड रोड का लोकार्पण करते हुए

गाज़ियाबाद को विभिन्न परियोजनाओं का तोहफा
UPCM द्वारा जिन 356.45 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें GDA की प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मधुबन-बापूधाम आवसीय योजना में 856 EWS भवनों का निर्माण एवं विकास कार्य लागत 131 करोड़ रुपये, विद्युत विभाग की एकीकृत ऊर्जा विकास योजना (IPDS) लागत 112.24 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग की दिल्ली यमनोत्री मार्ग के 18 कि.मी. से खजूरी पुष्ता मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य लागत 40 करोड़ रुपये, बेसिक षिक्षा विभाग की अक्षय पात्रा द्वारा मिड-डे मील हेतु केन्द्रीय किचन घर का निर्माण/स्थापना लागत 16.90 करोड़ रुपये, उ.प्र. राज्य सेतु निगम की ग्राम सिरोरा सलेमपुर में हिण्डन नदी पर RCC पुल का निर्माण लागत 16.53 करोड़ रुपये, GDA की कनावनी गांव की जल निकासी हेतु नाले का निर्माण लागत 5 करोड़ रुपये, GDA की मोहन नगर तिराहे से UP-बाॅर्डर तक नाले का निर्माण लागत 10 करोड़ रुपये, GDA की हिण्डन एयरफोर्स स्टेशन से ITS टी-प्वाइन्ट तक सड़क का सुधार कार्य लागत 8 करोड़ रुपये, GDA की (डासना गेट, जवाहर गेट व दिल्ली गेट) का रिनोवेशन एवं फसाड लाइटिंग और प्राधिकरण एवं कलेक्ट्रेट भवनों के फसाड लाइटिंग का कार्य लागत 6 करोड़ रुपये, GDA की राजेन्द्र नगर में लोहिया पार्क के पास RCC नाले का निर्माण कार्य लागत 5.30 करोड़ रुपये, GDA की सिटी फाॅरेस्ट का जीर्णोद्धार का कार्य लागत 5 करोड़ रुपये तथा नगर पालिका मोदीनगर की ग्राम बेगमाबाद बुदाना में कान्हा गौशाला एवं आवारा पशु आश्रय स्थल का निर्माण लागत 0.48 करोड़ रुपये शामिल है।

युवाओं जाॅब आॅफर-पत्र और बच्चों को प्रशंसा-पत्र वितरित किये
UPCM ने इस अवसर पर सौभाग्य योजना के ब्रोशर, आरोग्यम एप, आदर्श विद्यालयों की बुकलेट का विमोचन किया।

UPCM ने सौभाग्य योजना के ब्रोशर, आरोग्यम एप, आदर्श विद्यालयों की बुकलेट का विमोचन किया

UPCM ने सौभाग्य योजना के ब्रोशर, आरोग्यम एप, आदर्श विद्यालयों की बुकलेट का विमोचन किया
UPCM ने सौभाग्य योजना के ब्रोशर, आरोग्यम एप, आदर्श विद्यालयों की बुकलेट का विमोचन किया

प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 लाभाथिर्यों को स्वीकृति-पत्र व कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित 18 युवाओं को जाॅब आॅफर-पत्र वितरित किये। साथ ही एलीवेटेड रोड पर रचनात्मक एवं आकर्षक थीम पेन्टिंग बनाने वाले 11 स्कूली बच्चों को प्रशंसा-पत्र वितरित किये।

UPCM ने एलीवेटेड रोड पर रचनात्मक एवं आकर्षक थीम पेन्टिंग बनाने वाले स्कूली बच्चों को प्रशंसा-पत्र वितरित किये
UPCM ने एलीवेटेड रोड पर रचनात्मक एवं आकर्षक थीम पेन्टिंग बनाने वाले स्कूली बच्चों को प्रशंसा-पत्र वितरित किये

कार्यक्रम को केन्द्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह, खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने सम्बोधित किया।

Related Articles

Back to top button
btnimage