UPCM ने गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर देशवासियों को दी बधाई

उत्तर प्रदेश।
UPCM योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल का स्वागत करते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही आज 69वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम विधान भवन के सामने आयोजित हुआ, जहां राज्यपाल राम नाईक जी ने परेड की सलामी ली।

गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षक परेड, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत विकास कार्यों की आकर्षक झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल रजत सिंह पंवर ने किया। परेड के मौके पर टी-90 टैंक भीष्मा, बी.एम.पी.-आई.सी.वी., भारतीय तोपखाने की-122 एम.एम. होवित्जर, 105 एम.एम. लाइट फील्डगन, 120 एम.एम. मोरटार, सर्वत्र ब्रिज, पी.एम.एस. ब्रिज, रेडियो रिले (अगर सम्राट) व्हेकिल, जैमर व्हेकिल, 81 एम.एम. मोरटार, एण्टी टैंक गाइडेड मिसाइल, आॅटोमैटिक ग्रेनेड लाॅन्चर तथा मीडियम मशीनगन का प्रदर्शन भी किया गया।

मार्च पास्ट में 2/11 गोरखा राइफल्स (पुरूष टुकड़ी), AMC-सेन्टर एवं डोगरा रेजीमेन्ट सेन्टर ब्रास बैण्ड, 08 कुमायूं रेजीमेंट (पुरुष टुकड़ी), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (पुरूष टुकड़ी), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (ब्रास बैण्ड), सशस्त्र सीमा बल (पुरूष टुकड़ी), सशस्त्र सीमा बल (पाइप बैण्ड), UP-पुलिस (पुरुष एवं महिला टुकड़ी), 10, 42 एवं 36 PAC-बटालियन (पुरुष टुकड़ी), 32 एवं 35 PAC-बटालियन (ब्रास बैण्ड), उत्तराखण्ड विशेष पुलिस (पुरुष टुकड़ी), अरुणाचल प्रदेश पुलिस (पुरुष टुकड़ी), बिहार सशस्त्र पुलिस (पुरुष टुकड़ी),UP-होमगार्ड (ब्रास एवं पाइप बैण्ड), UP-होमगार्ड (पुरुष टुकड़ी) के अलावा 11 गोरखा राइफल्स सेण्टर, सिख लाइट इन्फेन्टरी सेण्टर एण्ड 17 आसाम रेजीमेण्ट (पाइप बैण्ड) भी प्रदर्शित किए गए। इसके अलावा, एन.सी.सी. लखनऊ गु्रप के बालक एवं बालिकाएं, यू.पी. सैनिक स्कूल (बालक टुकड़ी) तथा ब्रास बैण्ड, सेन्ट जोजफ इण्टर काॅलेज, ब्लाॅक-सी, राजाजीपुरम, लखनऊ की बालिका, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड (द्वितीय), लखनऊ के बैग एवं पाइप बैण्ड, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम, प्रथम कैम्पस, लखनऊ के बालक, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, गोमतीनगर, प्रथम कैम्पस, लखनऊ के बैग पाइप बैण्ड एवं बालिका, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, महानगर, लखनऊ के फ्लैग मार्च बालक, ब्वायज ऐंग्लो बंगाली इण्टर काॅलेज के बालक एवं लखनऊ पब्लिक स्कूल, ए-ब्लाॅक, राजाजीपुरम, लखनऊ का बैण्ड भी शामिल किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता, कानून व्यवस्था तथा पर्यावरण पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। ब्वायज ऐंग्लो बंगाली इन्टर काॅलेज, सुन्दरबाग, लखनऊ के बच्चों द्वारा ‘है तुझे सलाम इण्डिया’ नृत्य तथा लखनऊ पब्लिक काॅलेज, गोमतीनगर के छात्रों द्वारा ‘भारत एक अनोखा राग है’ नृत्य प्रस्तुत किया गया। सेण्ट जोजफ इण्टर काॅलेज, ठाकुरगंज के छात्रों द्वारा ‘स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा’, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस के बच्चों द्वारा ‘वन्दे मात्रम’, PAC-एकेडमी, सेनानी विहार, तेलीबाग द्वारा गुजराती गरबा, लखनऊ पब्लिक काॅलेज, आनन्द नगर के बच्चों द्वारा ‘हिन्दुस्तान की कसम’ ड्रिल प्रस्तुत की गयी।

रामेश्वरम इन्टरनेशनल एकेडमी, सीतापुर रोड के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘अनेकता में एकता’ नृत्य एवं बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, चारबाग द्वारा ‘बदलता आज, संवरता कल’, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस द्वारा पर्यावरण ड्रिल, इरम इण्टर काॅलेज, इन्दिरानगर के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता की ज्योति नृत्य तथा महिला काॅलेज द्वारा महिला सशक्तीकरण ड्रिल ने दर्शकों का मन मोह लिया।

इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश के छात्र-छात्राओं द्वारा रिखम पद नृत्य, बिहार द्वारा झिझिया, हरियाणा द्वारा घूमर, मध्य प्रदेश द्वारा बधाई, मेघायल द्वारा का शाद मस्ती, महाराष्ट्र द्वारा भोपाली से भैरवी, राजस्थान द्वारा चरी, उत्तराखण्ड द्वारा घसियारी, उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं द्वारा मयूर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा,UP-पुलिस का घुड़सवार दल व श्वान दल तथा अग्निशमन विभाग द्वारा फायर सर्विस एवं बलरामपुर हाॅस्पिटल द्वारा एम्बुलेंस की प्रस्तुति की गई।

गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं विद्यालयों के की आकर्षक एवं जानकारीपरक झांकियां प्रस्तुत की गईं। प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘सुबह-ए-बनारस’ झांकी, वन विभाग की झांकी ‘किसान की खुशहाली-प्रदेश में हरियाली’, UP-राजकीय निर्माण निगम की झांकी ‘हमारा संकल्प गुणवत्ता, मितव्ययिता एवं समयबद्धता, देश के निर्माण एवं प्रगति के लिए निरन्तर अग्रसर’, अमीनाबाद इन्टर काॅलेज की झांकी ‘स्वच्छ भारत अभियान का संदेश’, एस.एस.जे.डी. इण्टर काॅलेज की झांकी ‘सर्व धर्म सम्भाव’, पर्यटन विभाग की झांकी ‘मेले एवं महोत्सवों का प्रदेश उत्तर प्रदेश’, लखनऊ विकास प्राधिकरण की झांकी ‘लखनऊ शहर के बदलते स्वरूप में प्राधिकरण का योगदान’ ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा प्रस्तुत ‘रोड सेफ्टी, विलेज कनेक्टिविटी एण्ड विमेन इम्पावरमेण्ट’, मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा ‘सुगम्य निर्वाचन’, इरम एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा ‘अल्पसंख्यकों का छंटा अंधेरा, नई रोशनी नया सवेरा’, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘विश्व हमें देता है सब कुछ-हम भी तो कुछ देना सीखें’, लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड काॅलेजेज़ की झांकी ‘पर्यावरण बचाओ, स्वच्छता अपनाओ’ उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा ‘बागवानी अपनायेंगे-प्रदेश समृद्ध बनाएंगे’, पंचायती राज विभाग की झांकी ‘उत्तर प्रदेश ओ.डी.एफ. की ओर’, स्वास्थ्य विभाग की झांकी ‘उ.प्र. स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित 108/102/ए.एल.एस. एम्बुलेंस सेवा’ तथा उ.प्र. पावर काॅर्पोरेशन लिमिटेड की ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ विषयक झांकी को को भी लोगों ने सराहा।

Related Articles

Back to top button
btnimage