UPCM ने ललितपुर के कल्याणपुरा में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

उत्तर प्रदेश।
UPCM ने ललितपुर भ्रमण के दौरान कल्याणपुरा क्षेत्र में निर्मित गौवंश आश्रय स्थल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का निरीक्षण किया। इन पर विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं का प्रदर्शन किया गया था। बाद में UPCM ने ललितपुर में 159 करोड़ रुपए की 76 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने विभिन्न योेजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किये।

UPCM योेजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए
UPCM योेजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए

UPCM ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ललितपुर की जनता ने गौवंश आश्रय स्थल के निर्माण के रूप में जो संकल्प लिया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड के लोग समस्याओं से जूझना भलीभांति जानते हैं। इस क्षेत्र में प्रचलित अन्ना प्रथा का समाधान किया जायेगा। उन्होंने जिले में गौवंश आश्रय स्थल की स्थापना के लिए की जा रही कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि गौवंश की समस्या के समाधान के लिए यह एक प्रभावी कदम है।

UPCM ललितपुर के कल्याणपुरा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए
UPCM ललितपुर के कल्याणपुरा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए

UPCM ने कहा कि अगले तीन वर्ष के अंदर इस क्षेत्र से अन्ना गौवंश की समस्या का उन्मूलन कर दिया जायेगा। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को आश्वस्त किया कि जनपद में सूखे की समस्या का समाधान हर हाल में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ललितपुर जनपद में कुछ ऐसी परियोजनाओं पर कार्य कर रही है, जिनके पूर्ण होते ही ललितपुर में पेयजल की समस्या का समाधान हमेशा के लिए हो जायेगा। उन्होंने जनपद ललितपुर के किसानों को पिछले वर्ष रिकार्ड गेंहू खरीद के लिए बधाई दी और कहा कि मुझे उम्मीद है कि जनपद ललितपुर के किसान अपने पिछले रिकार्ड को जरूर तोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से प्रदेश सरकार आम जनता को एक मंच उपलब्ध कराती है, जहंा पर वे अपनी शिकायते दर्ज कराते हैं। राज्य सरकार लगातार जनसमस्याओं की माॅनीटरिंग करती है कि ताकि उनका प्रभावी समाधान किया जा सके।

UPCM ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह लक्ष्य है कि कोई भी गरीब व्यक्ति राशनकार्ड बनवाने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए कृतसंकल्प है। पूरे प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को संयुक्त रूप से गश्त लगाने के निर्देश दिये गए। राज्य सरकार द्वारा पुलिस को अपनी कार्यप्रणाली जनसहयोगी बनाने के भी निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर UPCM को स्मृति चिन्ह के रूप में गाय के बछड़े की एक कांस्य प्रतिमा भेंट की गई। जनसभा के बाद UPCM ने प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं की रैली को झण्डी दिखाकर ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत की। कल्यानपुरा जनसभा के UPCM ने कचनौंदा बांध परियोजना का निरीक्षण किया तथा कचनौंदा बांध के डूब क्षेत्र में आने वाले किसानों को मुआवजे की धनराशि के ड्राफ्ट प्रदान किए।

UPCM ने प्रतीकस्वरूप 05 किसानों को मुआवजे की राशि के ड्राफ्ट प्रदान किए। इस अवसर पर कुल 18 किसानों को 06 करोड़ 88 लाख की धनराशि के ड्राफ्ट प्रदान किये गये। इन 18 किसानों से 10.89 हैक्टेयर की जमीन सिंचाई परियोजना के लिए अधिग्रहीत की गयी।

Related Articles

Back to top button
btnimage