संस्कृति विभाग के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का पालन किया जाए : विशाल सिंह

उत्तर प्रदेश के सभागार में निदेशक विशाल सिंह, आईएएस की अध्यक्षता में कार्यदायी संस्थाओं के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर निदेशक सृष्टि धवन एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में निदेशक विशाल सिंह ने निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जिसमें परियोजना प्रबंधक द्वारा प्रतिभाग न किए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्ति की एवं सख़्त निर्देश दिए कि भविष्य में आयोजित की जाने वाली समीक्षा बैठकों में कार्यदायी संस्था पूरी तैयारी के साथ अपने आर्किट्रेक एवं परियोजना प्रबंधक के साथ उपस्थित हों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में निर्माण कार्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है, अतः सभी कार्य पारदर्शिता और प्रभावशीलता से पूरे किए जाएं। निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी और समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया, जबकि वित्त नियंत्रक ने बजट व्यय एवं वित्तीय प्रबंधन पर प्रस्तुति दी। निदेशक महोदय ने स्थल निरीक्षण और निर्माण एजेंसियों से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।

बैठक का समापन निदेशक द्वारा ईमानदारी व समर्पण के साथ कार्य करने, समस्त कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण करने के साथ-साथ समस्त परियोजनाओं का चार्ट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में अपर निदेशक संस्कृति सृष्टि धवन, संस्कृति विभाग के वित्त नियंत्रक, सहायक निदेशक रेनू रंग भारती तथा निदेशक अमित अग्निहोत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
btnimage