नगर निगम जोन-2 की बड़ी उपलब्धि: हाउस टैक्स में 5.30 करोड़ की बढ़ोतरी
जोनल अधिकारी शिल्पा के नेतृत्व में 4,407 नए भवनों से वसूला गया कर

लखनऊ नगर निगम के जोन-2 ने इस बार हाउस टैक्स वसूली में शानदार वृद्धि दर्ज की है। जोनल अधिकारी शिल्पा के नेतृत्व में 5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व जुटाया गया है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 की कर वसूली:
पिछले वित्तीय वर्ष (2023-24) की कुल वसूली: 15.59 करोड़ रुपये
इस वित्तीय वर्ष (2024-25) की कुल वसूली: 20.89 करोड़ रुपये वृद्धि: 5.30 करोड़ रुपये
इस बार नए भवनों से वसूली: 4,407 भवन
जोनल अधिकारी शिल्पा का बयान
जोनल अधिकारी शिल्पा ने बताया कि इस बार 31 मार्च को कर्मचारियो की तत्परता से एक दिन में ही 1 करोड़ 26 लाख रुपये की वसूली की गई जो आज तक जोन 2 में पहली बार हुआ, इस उपलब्धि के पीछे नगर निगम की सक्रिय नीति और करदाताओं को जागरूक करने के प्रयास शामिल हैं। उन्होंने कहा,
“हमने करदाताओं को समय पर भुगतान के लिए प्रेरित किया और बकायेदारों पर उचित कार्रवाई की। इसका परिणाम यह हुआ कि इस साल जोन-2 की कर वसूली में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई।”
वही इस बार 4 हजार से ज्यादा भवन कर दाताओं से कर वसूल किया गया।
नगर निगम की बढ़ती साख
नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स वसूली में की गई इस सफलता से लखनऊ शहर के विकास कार्यों को गति मिलेगी। बढ़ा हुआ राजस्व सड़क, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट और सफाई जैसी बुनियादी सेवाओं में सुधार के लिए उपयोग किया जाएगा।
जोनल अधिकारी ने बनाई भविष्य की रणनीति
जोनल अधिकारी ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में वसूली के लक्ष्य को और अधिक बढ़ाने के लिए डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने, करदाताओं को छूट देने और सख्ती से बकाया कर वसूलने की रणनीति पर काम किया जाएगा।
नगर आयुक्त का कुशल निर्देशन भवन कर वसूलने में बना महामंत्र
जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी ने बताया की लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का कुशल नेतृत्व व निर्देशन टैक्स वसूलने में काफी सरलता लाया जिससे सभी अधिकारी जनता में सामंजस्य बनाकर टैक्स को वसूल पाने में कामयाब हुए शिल्पा कुमारी ने इसका पूरा श्रेय लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को दिया