नेपाली प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (आईआरआईटीएम), लखनऊ का दौरा किया

नेपाल सरकार के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज लखनऊ में भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (आईआरआईटीएम) का दौरा किया। यह दौरा 27 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित भारत और नेपाल के बीच सीमा पार रेल संपर्क परियोजनाओं पर 9वीं परियोजना संचालन समिति (पीएससी) और 7वीं संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) बैठक का हिस्सा था।

यात्रा के दौरान, 01 मार्च 2025 को आईआरआईटीएम, लखनऊ में एक बैठक आहुत की गयी, जिसकी अध्यक्षता अपर महानिदेशक संजय त्रिपाठी ने की।

उन्होंने भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा के समूह ‘ए’ अधिकारियों के साथ-साथ भारतीय रेलवे के अन्य अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के लिए आईआरआईटीएम में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के विषय में प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया। उन्होंने भारतीय रेलवे के लिए युवा अधिकारियों को दक्ष और पेशेवर रूप में विकसित करने में संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया । बैठक में रेलवे प्रशिक्षण के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुई |

 

बैठक में नेपाल सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, रेलवे बोर्ड के अधिकारी, विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रतिनिधि और IRITM के संकाय सदस्य शामिल हुए। नेपाली प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे: 1. सुशील बाबू ढकाल, संयुक्त सचिव, भौतिक अवसंरचना और परिवहन मंत्रालय (MoPIT) 2. अजय कुमार मुल, महानिदेशक, रेल विभाग 3. निरंजन कुमार झा, प्रबंध निदेशक, नेपाल रेलवे कंपनी 4. अर्चना पौडेल, इंजीनियर, MoPIT 5. रबिंदर कुमार साह तुराहा, इंजीनियर, रेल विभाग।

 

 

Related Articles

Back to top button
btnimage