लखनऊ डीएम ने हेरिटेज जोन की ऐतिहासिक इमारतों का निरीक्षण और एलडीए द्वारा कराए जा रहे कार्यों का जायज़ा लिया

लखनऊ।

जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी0 द्वारा जनपद लखनऊ के हेरिटेज जोन स्थित समस्त ऐतिहासिक इमारतों का निरीक्षण करते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे कार्यों का जायज़ा लिया गया।

1) निरीक्षण की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा कैसरबाग चौराहे (आनंद चौराहा) से की गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कैसरबाग चौराहे पर हो रहे फसाड के कार्य का जायज़ा लिया गया। उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रथमेश कुमार ने बताया कि चौराहे के चारों तरफ बनी हेरिटेज स्ट्रक्चर में फसाड लाइटिंग, रोटरी सौंदर्यीकरण, शॉप्स के आगे फ्लोरिंग आदि का कार्य 3 फेस में कराया जाना है। पहले फेस का कार्य लगभग पूरा हो गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अपर नगर मजिस्ट्रेट 5 को निर्देश दिए गए कि हेरिटेज स्ट्रक्चर के सामने जो केबल टीवी, टेलीकॉम कंपनी आदि के जो तार है उनको टेलीकॉम कंपनियों के साथ बैठक कर शिफ्ट कराना सुनिश्चित किया जाए। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि सहायक आयुक्त मनोरंजन से समन्वय करते हुए उक्त सभी विभागों के साथ बैठक करते हुए तारो को शिफ्ट कराया जाए। उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि तारो को हटवाने और कलर कोडिंग के अनुसार साइन एज लगाने का का कार्य द्वितीय फेस में किया जाना है जिसके लिए टेंडर हो चुका है। उनके द्वारा बताया गया कि तृतीय फेस में रोटरी सौंदर्यीकरण, शॉप्स के आगे फ्लोरिंग आदि का कार्य कराया जाएगा। चौराहों पर जाम की समस्या के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की चौराहे पर जो भी ऐसी यूटिलिटी है जिससे ट्रैफिक बाधित होता है उसकी शिफ्टिंग कराते हुए ब्लैक टॉप एरिया को बढ़ाया जाए, ताकि आवागमन सुगम बने।

2) उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा अमीरउद्दौला लाइब्रेरी के पास स्थित राजाराम पार्क का भी निरीक्षण किया गया। उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि पार्क में कैफे निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। लाइटिंग का कार्य पूरा हो गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि पार्क में साफ सफाई की व्यवस्था को कड़ाई से सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही प्रतिदिन पार्क में लोगों के मार्निंग वाक के उपरांत और रात के समय सफाई कराना सुनिश्चित किया जाए।

3) जिलाधिकारी द्वारा बेगम हजरत महल पार्क पहुंच कर किए जा रहे कार्यों का जायज़ा लिया गया। उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि उक्त पार्क में स्मार्ट सिटी द्वारा कार्य कराया जा रहा है। उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि पार्क स्थिति विक्टोरिया मेमोरियल में फसाड लाइटिंग का कार्य होना है। जो ASI से NOC प्राप्त होने के बाद कराया जाएगा। उक्त के साथ ही पार्क में जॉगिंग ट्रैक का निर्माण कराया जाना भी प्रस्तावित है। उक्त पार्क के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा ग्लोब पार्क का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि दोनों पार्कों के फाउंटेन की साफ सफाई कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पार्क में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग कहां है उसके डायरेक्शन के साइन एज लगवाना सुनिश्चित किया जाए।

4) उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा रेजिडेंसी के बाहर फुटपाथ पर प्लेस मेकिंग के कार्य का निरीक्षण किया गया। उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि रेजिडेंसी की वाल के बाहर छोटे छोटे पॉकेट्स में फूड स्टाल और ग्रीन लाइन, स्कल्पचर लगाकर पार्किंग एरिया का निर्माण भी कराया जा रहा हैं।

5) उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा तांगे वाली गली, बड़ा इमामबाड़ा और रूमी गेट का भी निरीक्षण किया गया। उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि लखनऊ की अवधी अंदाज के दृष्टिगत तांगों को रिफॉर्म करते हुए तांगे चलाने वालो को भी यूनिफार्म दिए गए है।

6) अंत में जिलाधिकारी द्वारा हुसैनाबाद स्थित क्लाक टावर, फूड कोर्ट और निर्माणाधीन म्यूजियम का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा म्यूजियम पहुंच कर सभी गैलरी का भ्रमण किया गया। उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण ने बताया कि म्यूजियम के स्ट्रक्चर का कार्य लगभग पूरा हो गया है। केवल इंटीरियर का कार्य बाकी है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि क्लॉक टावर और फूड कोर्ट के बीच की जो रोड है उस पर कोई भी प्राइवेट बसे न खड़ी हो। जिसके लिए आर एम रोडवेज, एआरटीओ और अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा ड्राइव चलाते हुए बसों को पास बनी पार्किंग में पार्क करने के निर्देश दिए गए। साथ ही निर्देश दिया कि जो भी बस रोड पर खड़ी पाई जाए उसके स्वामी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए।

उक्त निरीक्षण में उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रथमेश कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage