एलडीएः नोटिस के बाद भी रजिस्ट्री न कराने वाले आवंटियों का आवंटन होगा निरस्त
एलडीए में आयोजित विशेष रजिस्ट्री कैम्प के तीसरे दिन 135 नये आवेदन आए, 93 सम्पत्तियों की रजिस्ट्री की फाइलें हुयीं तैयार

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने रजिस्ट्री के लंबित प्रकरणों की समीक्षा में दिये निर्देशअधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर तैयार कर देना होगा सम्पत्ति के आवंटन निरस्तीकरण का प्रस्ताव
लखनऊ विकास प्राधिकरण के जिन आवंटियों द्वारा नोटिस मिलने के बाद भी सम्पत्ति की रजिस्ट्री नहीं करवायी जा रही है, उनका आवंटन निरस्त किया जाएगा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को रजिस्ट्री के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए इस बाबत निर्देश दिए हैं। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर आवंटन निरस्तीकरण का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
समीक्षा में पाया गया कि शारदा नगर विस्तार व बसंतकुंज योजना में निर्मित प्रधानमंत्री आवास के 235 आवंटियों ने भवन के सापेक्ष पूरा पैसा जमा कर दिया है, लेकिन अभी तक रजिस्ट्री के लिए आवेदन नहीं किया है। इसी तरह लगभग 300 ऐसे आवंटी हैं, जिन्होंने अलग-अलग अपार्टमेंट में फ्लैट्स की बुकिंग कराकर पूरा पैसा जमा करा दिया है, लेकिन रजिस्ट्री नहीं करायी है। इसके अलावा गोमती नगर विस्तार में 40, जानकीपुरम एवं जानकीपुरम विस्तार में 51, कानपुर रोड योजना में 93 व बसंतकुंज योजना में 135, रेंट की 07 तथा व्यावसायिक एवं बल्क सेल की लगभग 50 ऐसी सम्पत्तियां हैं। जिनमें आवंटियों ने पूरा पैसा जमा कर दिया, लेकिन अभी तक रजिस्ट्री नहीं करायी है। इन आवंटियों को रजिस्ट्री कराने के सम्बंध में सूचना भी भेजी जा चुकी है। इसके बाद भी कई आवंटी रजिस्ट्री के लिए आवेदन नहीं कर रहे हैं।
रजिस्ट्री के लिए लगाया गया है विशेष कैम्प
वर्तमान में प्राधिकरण द्वारा आवंटियों की सुविधा के लिए दिनांक-24 मार्च से 29 मार्च, 2025 तक विशेष निबंधन शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी कैम्प में बैठकर रजिस्ट्री की फाइलें हाथों-हाथ तैयार कर रहे हैं। वहीं, 02 एवं 03 अप्रैल को इसी कैम्प में रजिस्ट्री विभाग के अधिकारियों द्वारा निबंधन पंजीयन की भी कार्रवाई की जाएगी। इस सम्बंध में उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये हैं कि सूचना दिये जाने के बाद भी जो आवंटी रजिस्ट्री के लिए आवेदन नहीं कर रहे हैं। उन्हें अंतिम नोटिस देते हुए आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जाए। इसके लिए एक सप्ताह में विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाए।
कैम्प में रजिस्ट्री की 93 फाइलें तैयार
उप सचिव माधवेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण कार्यालय में लगाये गये विशेष निबंधन शिविर के तीसरे दिन बुधवार को रजिस्ट्री के लिए 135 आवेदन प्राप्त हुये। वहीं, 93 सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए फाइलें तैयार करायी गयीं। इसमें सर्वाधिक आवेदन कानपुर रोड योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना व अपार्टमेंट के प्राप्त हुये हैं।