एलडीए में लगेगा कैम्प, 24 मार्च से 29 मार्च, 2025 तक तैयार किये जाएंगे रजिस्ट्री के दस्तावेज
02 एवं 03 अप्रैल को रजिस्ट्री विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में की जाएगी पंजीयन की कार्यवाही

लखनऊ विकास प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय व व्यावसायिक सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए आगामी सोमवार से प्राधिकरण भवन में 08 दिवसीय विशेष निबंधन शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के शुरूआती 06 दिनों में एलडीए के सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी रजिस्ट्री के दस्तावेज तैयार करेंगे। वहीं, अंतिम 02 दिनों में निबंधन विभाग के अधिकारी कैम्प में उपस्थित होकर रजिस्ट्री की कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस सम्बंध में आदेश जारी किये हैं।
एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न आवासीय एवं व्यवसायिक सम्पत्तियों का आवंटन किया गया है। इनमें कई सम्पत्तियों की रजिस्ट्री अभी नहीं हो पायी है। इसके दृष्टिगत प्राधिकरण व निबंधन विभाग के परस्पर सहयोग से विशेष निबंधन शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 24 मार्च से 29 मार्च, 2025 तक प्राधिकरण भवन के कमेटी हाॅल में शिविर लगाया जाएगा। इसमें प्राधिकरण के सभी सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होकर निबंधन सम्बंधी दस्तावेज तैयार करेंगे। वहीं, 02 एवं 03 अप्रैल, 2025 को रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी कैम्प में उपस्थित रहेंगे, जिनके द्वारा निबंधन पंजीयन की कार्यवाही पटल पर ही सुनिश्चित करवायी जाएगी।
सचिव ने बताया कि जिन आवंटियों ने सम्पत्ति का पूरा पैसा जमा कर दिया है। उन्हें उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार काॅल सेंटर के माध्यम से रजिस्ट्री कराने के सम्बंध में सूचना भेजी जा रही है। इसके अलावा जो आवंटी सम्पत्ति की धनराशि का 80 प्रतिशत या उससे अधिक भुगतान कर चुके हैं, उन्हें भी पूर्ण धनराशि जमा करवाकर रजिस्ट्री कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।