मंत्री राकेश सचान ने कानपुर देहात स्थित उमरहट पम्प नहर परियोजना के द्वितीय चरण का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान द्वारा ग्राम व थाना-अमराहट, विकास क्षेत्र राजेपुर, तहसील सिकन्दरा, जनपद कानपुर देहात में स्थित उमरहट पम्प नहर परियोजना के द्वितीय चरण का निरीक्षण किया गया और निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप तय समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि 100 वर्ष पुरानी निचली गंगा नहर प्रणाली का शीर्ष डिस्चार्ज 8500 क्यूसेक, लम्बाई 99.80 किमी0 तथा सी0सी0ए0 6.99 लाख हेक्टेयर है। निचली गंगा नहर जिसके किमी0 99.80 से भोगनीपुर ब्रॉच निकलती है, जिसका शीर्ष डिस्चार्ज 1800 क्यूसेक, लम्बाई 171.60 किमी0 है। भोगनीपुर ब्रॉंच के किमी0 171.600 पर 550 क्यूसेक पानी के सापेक्ष मात्र 250 क्यूसेक पानी सिंचाई हेतु उपलब्ध हो पाता है। अवशेष 300 क्यूसेक पानी की पूर्ति हेतु उमरहट पम्प नहर परियोजना द्वितीय चरण निर्माणाधीन है। मंत्री ने परियोजना के कार्य को पारदर्शिता, गुणवत्ता तथा समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजना के समय से पूरा होने पर अतिरिक्त सिंचन क्षमता बढ़ेगी और हजारों किसानों को लाभ मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान इं0 पंकज गौतम, अधिशासी अभियन्ता, बैराज निर्माण खण्ड-2, इं0 अनुराग सिंह, सहायक अभियन्ता-द्वितीय, बैराज निर्माण खण्ड-2, इं0 पंकज कुमार आर्य, सहायक अभियन्ता-पंचम, बैराज निर्माण खण्ड-2, इं0 राघवेन्द्र सिंह यादव, सहायक अभियन्ता-प्रथम, बैराज निर्माण खण्ड-2, इं0 रामवीर सिंह, सहायक अभियन्ता, लघु डाल नहर खण्ड तथा इं0 जनार्दन सिंह, सहायक अभियन्ता, भोगनीपुर प्रखण्ड निचली गंगा नहर, इटावा मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
btnimage