18 अक्टूबर को सुबह 11 से 3 बजे तक बिजली रहेगी बाधित

लखनऊ 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र सरोसा, सेस 2 लेसा सिस गोमतीनगर लखनऊ से पोषित सभी विद्युत उपभोक्ताओं को उपकेंद्र पर पैनल बदलने का कार्य एवं अन्य आवश्यक अनुरक्षण कार्य कराया जाना प्रभावित है जिस कारण उपकेंद्र से पोषित 11 के0वी0 टिकरा, न्यू कांशीराम, इब्राहिमगंज, लालेश्वर, सिंधी, साई मंदिर, भरोसा एवं नारायणपुर ओल्ड पोषकों से पोषित क्षेत्रों की बिजली 11 से 3 बजे तक बाधित रहेगी।