DRM Lucknow S.M Sharma ने RPF जवानों द्वारा निकाली बाइक रैली का शुभारंभ झंडा दिखाकर किया
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल कार्यालय से आरपीएफ के जवानों द्वारा बाइक रैली निकाली गई। जिसका शुभारंभ DRM Lucknow S.M Sharma ने झंडा दिखाकर किया।
रैली मंडल कार्यालय से शुरू होकर रेलवे स्टेडियम पर खत्म हुई। वहां से स्काउट गाइड, खिलाड़ियों एवं मंडल के अधिकारियों ने चारबाग स्टेडियम से रेलवे स्टेशन तक पैदल मार्च का आयोजन किया।