श्रीराम जन्मभूमि: अयोध्या जिला भक्ति के माहौल से शरा बोर हो उठा
सोमवार को प्रधानमंत्री द्वारा प्राण प्रतिष्ठा किए जाने के बाद समूचा अयोध्या जिला भक्ति के माहौल से शरा बोर हो उठा। इस दौरान बीकापुर कस्बा बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सभी छोटे बड़े मंदिरों के अलावा लोगों ने अपने-अपने घरों में सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया।
इसी कड़ी में मलेथु कनक गांव के रहने वाले शिवकुमार वैश्य अपने गांव में स्थित पौराणिक मंदिर पर पूजा पाठ कर लोगों में विशाल भंडारे का आयोजन किया। तो वहीं दूसरी तरफ बीकापुर तहसील परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में भी सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में उप निबंधक कार्यालय के सामने शिव मंदिर के समीप बगल पूर्व सभासद विनय पांडे के अगुवाई में भंडारे का आयोजन हुआ स्टेशन मोड पर राधेश्याम मिष्ठान भंडार पर भी भंडारे का आयोजन हुआ। तो चिंताहरण मंदिर में बुक्कू ने सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन कर लोगो मे प्रसाद वितरण किया।
इसी कड़ी में तोरोमाफी दारागंज में युवा भाजपा नेता दिलीप चौरसिया के नेतृत्व में श्री राम शोभा यात्रा निकालकर लोगों में भक्ति का अलख जगाया गया। जबकि बीकापुर कस्बा बाजार में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडे राणा द्वारा एक शोभायात्रा निकालकर लोगों में प्रसाद वितरण किया गया ।