सड़क पर महिला का प्रसव, नवजात शिशु की मौत, मंत्री जी अब संज्ञान लेकर क्या उखाड़ोगे?

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत ही बुरा हाल है। मुख्यमंत्री आवास के क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक महिला को जब इलाज नहीं मिल पाया। महिला 4 दिन से एडमिट होने का प्रयास कर रही थी, मजबूरन सड़क पर निकल रहे लोगों ने सड़क पर प्रसव करवाया।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि इससे शर्मनाक क्या होगा? लेकिन सरकार के लोग AC में बैठकर झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं कि सब ठीक है। पूरा विभाग भ्रष्टाचार में डूबा है और आम आदमी की सुध लेने का समय किसी के पास नही हैं। बाकी प्रदेश का क्या हाल होगा, आप अंदाजा लगा सकते हैं?
अंशू अवस्थी ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ झूठ पर झूठ बोले जा रही है। हकीकत यह है कि प्रदेश में कहीं डॉक्टर नहीं, कहीं पैरामेडिकल स्टाफ नहीं, दवा नही, मशीनें ठीक नहीं, लेकिन प्रचार में सब ठीक का दावा किया जा रहा है।