डॉ अरूण कुमार श्रीवास्तव ‘दद्दा’ की प्रथम पुण्यतिथि पर काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

मां दुर्गा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, लखनऊ के तत्वावधान में वरिष्ठ कवयित्री अलका अस्थाना के पूज्य पिताजी सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्मृतिशेष डॉ अरूण कुमार श्रीवास्तव ‘दद्दा’ की प्रथम पुण्यतिथि पर 11 फरवरी’ 2023 को चित्रगुप्त मन्दिर प्रांगण (शिव मार्केट के पीछे), निकट बावली पुलिस चौकी, सआदतगंज, लखनऊ में किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित आदित्य द्विवेदी ऐश बाग रामलीला समिति के महामंत्री वरिष्ठतम साहित्यकार, मुख्य अतिथि स्माइल मैन डॉक्टर सर्वेश अस्थाना, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठतम बाल साहित्यकार संजीव जायसवाल ,डॉक्टर सुरेंद्र बिक्रम वरिष्ठतम बाल साहित्यकार व भाजपा के अंजनी श्रीवास्तव अतिथि गोपाल नारायन श्रीवास्तव ने की।

इस कार्यक्रम में सम्मान समारोह, काव्य गोष्ठी एवं तहरी भोज का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।‌ उक्त कार्यक्रम में सम्मान पाने वालों में प्रसिद्ध रंगकर्मी विजय वास्तव को अवध कला सम्मान, डॉ हरी अग्रवाल हरि को साहित्य रत्न और समाजसेवी कैलाश गुप्ता को समाज श्री सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम साहित्यकारों, समाज सेवियों आदि की उपस्थिति, उद्बोधन एवं एक से बढ़कर एक बेहतरीन शानदार काव्यात्मक प्रस्तुतियों से सम्पन्न हुआ
पं० आदित्य द्विवेदी , अंजनी श्रीवास्तव, डॉ सर्वेश अस्थाना (स्माइल मैन), प्रो० सुरेन्द्र विक्रम जी, संजीव जायसवाल ‘संजय’, सिद्धेश्वर शुक्ल ‘क्रान्ति’, डॉ गोपाल नारायण श्रीवास्तव, डॉ दिनेश चन्द्र अवस्थी, शरद सिंह ‘शरद’, कृष्णानन्द राय, डॉ शरद कुमार पाण्डेय ‘शशांक’, चन्द्रदेव दीक्षित, डॉ शोभा दीक्षित ‘भावना’, डॉ प्रवीण कुमार शुक्ल ‘गोबर गणेश’, अनिल किशोर शुक्ल ‘निडर’, अरविन्द रस्तोगी, शरद मिश्र ‘सिंधु’, अलका अस्थाना, अनिल अनाड़ी, वर्षा श्रीवास्तव, विजय वास्तव, राजीव वर्मा ‘वत्सल’, हरी प्रकाश अग्रवाल ‘हरि’, विशाल श्रीवास्तव, श्रुति भट्टाचार्य, अनीता सिन्हा एवं मनमोहन बाराकोटी ‘तमाचा लखनवी’ और डॉ इरफान आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
btnimage