आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर रामकृष्ण मिशन सेवा फाउंडेशन ने किया सामूहिक रक्तदान
महिला पुलिसकर्मियों ने भी निभाई अहम भूमिका

अयोध्या, 15 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रामकृष्ण मिशन सेवा फाउंडेशन ने मानवता और सेवा भाव का परिचय देते हुए अयोध्या जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सामूहिक रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पुनीत कार्य का नेतृत्व फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य मोहम्मद अहद ने किया।
इस अवसर पर डॉ. मनीष राय, पवन पटेल, विनय कुशवाहा, इंद्रप्रीत सिंह बेदी, तुषार जैन, वेद प्रकाश पांडे, मोहम्मद फजल, मोहम्मद दानिश और मेहताब जैसे कई समर्पित कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर समाज सेवा में योगदान दिया।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें अयोध्या की महिला पुलिसकर्मियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदान करने वाली महिला कर्मियों में रोली सिंह, कल्पना अग्निहोत्री, अनुष्का अपर्णा और शकुंतला अग्निहोत्री प्रमुख रहीं।
इस अवसर पर मोहम्मद अहद ने कहा, “आजादी का असली अर्थ तभी है जब हम समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं। रक्तदान जैसे छोटे लेकिन प्रभावशाली कार्यों के माध्यम से हम अनेक ज़िंदगियों को बचा सकते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और इस तरह आज़ादी के पर्व को सेवा और सहयोग के साथ मनाया गया।