UP_Dy_CM ने अमेठी में 31 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
उत्तर प्रदेश।
UP_Dy_CM ने कहा कि UPCM सरकार अमेठी के विकास को लेकर काफी सजग नजर आ रही है। अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आये UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य ने अमेठी को 118 करोड़ की सौगातें दी। UP_Dy_CM केशव मौर्य ने 31 परियोजनाओ जिसकी लागत 118 करोड़ है का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए जनता को अमेठी के विकास करने का भरोसा दिलाया।
कई परियोजनाओं को लोकार्पण
अमेठी में लोक निर्माण विभाग लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में पहुँचे UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य ने डाक बंगला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि अमेठी के लिए सदैव हमारी सरकार विशेष योजनाएं बनाकर विकास करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में भी कमल खिलाना है और 2014 की दूरी 2019 में पूरा कर दीजियेगा।
हमारी सरकार में सिर्फ क़ानून का राज
UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से ही बटन दबाकर 118 करोड़ की लागत की 31 परियोजनाओं का परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। UP_Dy_CM ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा लक्ष्य सब का साथ सब का विकास है हम भ्रष्टाचारी को छोड़ेंगे नही और यदि कोई भी अधिकारी लापरवाही करता है तो कार्रवाई तय है। हम प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन उपलब्ध कराने के लिए प्रभावी ढंग से कार्य कर रहे हैं। पहले यूपी में पुलिस दबाव में रहती थी, अब कोई दबाव नही है। कानून का राज बनाने के लिए अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है। गुंडा व अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर यह संदेश दिया गया है।
….अमेठी वालों क्या राहुल गांधी 15 मिनट तक भाषण दे सकते हैं?
UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि PM-मोदी 15 मिनट उनको सुन नहीं सकते, अमेठी वालों क्या राहुल गांधी 15 मिनट तक भाषण दे सकते हैं?
PM मोदी के कामों को देखकर सभी विरोधी पार्टियों में डर
UP_Dy_CM ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं वह धरातल पर संचालित हैं। UP_Dy_CM ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों को देखकर सभी विरोधी पार्टियों में डर का माहौल है और 2019 के लिए सभी विरोधी एक हो रहे हैं।
अमीर के साथ-साथ गरीब के घर में भी शौचालय
UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अमीर के साथ-साथ अब गरीब के घर में भी शौचालय है और यदि कोई भी अधिकारी लापरवाही करेगा तो कार्रवाई तय है। PM-नरेंद्र मोदी के काम को देख सब पार्टियां डर कर एकजुट हो रही है।
किसानों व गरीबों के घरों को रोशन करने के लिये रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति करने के साथ ही सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन से वंचित लोगों को कैम्प लगाकर कनेक्शन दिये जायं। ये निर्देश प्रदेश के UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य ने अमेठी भ्रमण के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रदेश में चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिये। उन्होने कहा कि अधिकारियों को गांव में ग्राम स्वराज्य अभियान के तहत चैपाल लगाकर योजनाओं के व्यापक प्रचार के साथ-साथ विकास योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया जाय। UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य ने गर्मी के मौसम में तालाबों में पर्याप्त जल का प्रबन्ध कराने के साथ-साथ नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने, रोस्टर के अनुसार बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा क्षतिग्रस्त विद्युत ट्रांस्फार्मरों को शीघ्रातिशीघ्र बदलने के निर्देश दिये।
UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य ने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तिलोई तहसील क्षेत्र में निर्मित 200 बेड वाले अस्पताल के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना तथा शौचालय के निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुये सभी कार्य समय पर निस्तारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
लोक निर्माण विभाग के प्रान्तीय व निर्माण खण्ड द्वारा केन्द्रीय, राज्य, जिला योजना तथा एसएसपी योजना के तहत रू. 62 करोड़ से निर्मित 17 मार्गों का लोकार्पण और रू. 56 करोड़ से निर्मित होने वाले 14 मार्गों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि अमेठी शहर को जाम से छुटकारा दिलाने के लिये शीघ्रातिशीघ्र बाई-पास का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।
UP_Dy_CM ने कहा कि हमारी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों को शिक्षित करने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा के लिये भी कटिबद्ध है। महिलाओं के स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुये उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने न सिर्फ उन्हे रू. 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा देने का काम किया है बल्कि उनके घरों को रोशन करने के लिये निःशुल्क विद्युत कनेक्शन और उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिये जा रहे हैं।
योजनाओं के लोकर्पण के इस मौके पर प्रभारी मंत्री अमेठी मोहसिन रजा और राज्यमंत्री सुरेश पासी सहित बीजेपी अमेठी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता और जिले के प्रशासनिक उच्चाधिकारी मौजूद रहे।