विकसित उत्तर प्रदेश बनाने के लिए अधिकारी टीम भावना से करें कार्य : केशव प्रसाद मौर्य

उप मुख्यमंत्री ने गन्ना भुगतान, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं व कृषि संसाधनों की नियमित समीक्षा करने के दिये निर्देश

सोशल सेक्टर की हर योजना का भरपूर लाभ

प्रत्येक पात्र व्यक्ति को हर हाल मे दिया जाय

जनसमस्याओं के समाधान व योजनाओं के क्रियान्वयन में नवाचार को दें बढ़ावा- केशव प्रसाद मौर्य

हर कार्यालय में मासिक स्वच्छता अभियान, चलायेंः लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाही

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को जनपद बहराइच के भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय समस्त विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिया कि तहसील स्तर पर एसडीएम, सीओ व विद्युत विभाग के अधिकारी प्रत्येक माह जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बैठक आयोजित कर स्थानीय समस्याओं का समाधान कराएं। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री द्वारा सीएमओ को निर्देश दिये गये कि अभियान चलाकर समस्त सीएचसी व पीएचसी व स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वच्छता अभियान संचालित किया जाय। स्वच्छता के प्रति लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये, साथ ही मासिक रूप से सभी कार्यालयों में एक दिन विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जाये, जिसमें सभी अधिकारी व कर्मचारी शामिल हों।

आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि सभी कार्डधारकों को मानक के अनुसार चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करायी जाय। उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने निर्देश दिये कि मेडिकल कालेज में मानक के अनुसार सभी संसाधन मुहैय्या कराये जाएं ताकि मेडिकल कालेज आने वाले मरीज़ों एवं तीमारदारों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। बिजली आपूर्ति की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि स्थानीय फाल्ट व ट्रांसफार्मर की मरम्मत इत्यादि का कार्य समय से पूर्ण करते हुए शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति में यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाते हुए उनका सहयोग भी प्राप्त किया जाय।  निर्देश दिये  कि जो भी कार्य कराये जायें,उसमें मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। कहा कि विद्युत मे लाईन लास को कम करने के लिए अभियान संचालित करें तथा आमजन के फोन को अनिवार्य रूप से उठाया जाय। उन्होंने चिकित्सालय के निकट स्थापित बिलिंग काउण्टर तथा पानी टंकी चौराहा के निकट स्थापित ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने के लिए बिजनेस प्लान में शामिल करने के निर्देश दिये गये। वन्य जीव प्रभावित क्षेत्रों में चौबीसो घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय।

अभियान के तौर पर अविवादित वरासत के मामले दर्ज किये जाय,ताकि आश्रितों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने में असुविधा न हो। जनपद में पर्याप्त उर्वरको की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय तथा जमाखोरी व ओवररेटिंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय। गन्ना भुगतान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान समय से कराया जाय। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि किसी क्षेत्र में 03 वर्ष से तैनात लेखपालों, हल्का सिपाही व ग्राम विकास अधिकारियों को शिफ्ट कर दिया जाय। कानून एवं शान्ति व्यवस्था की समीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों के विरूद्ध तत्परता के साथ कार्रवाही करने तथा चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु ठोस उपाय करने के भी निर्देश दिये गये। डीएफओ को निर्देश दिये कि वन्य जीव से सम्बन्धित घटनाओं में तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्तियों का मुआवज़ा दिलाया जाय।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी को निर्देश दिये गया कि जनपद स्तर पर गठित विभिन्न प्रकार की कमेटियों को अद्यतन करते हुए उनकी नियमित बैठकें भी करायी जाये, उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने यह भी निर्देश दिये कि अभियान संचालित कर चकमार्गों व चरागाहों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर उन्हें उपयोग में लाया जाय तथा कछार क्षेत्र के सीमांकन के लिए भी अभियान चलाया जाय।

पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद के गौआश्रय स्थल सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित हैं, जिसका कन्ट्रोल रूम विकास भवन में स्थापित है। उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने जनप्रतिनिधियों को सुझाव दिया कि समय समय पर आप लोग भी कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते रहें। सभी प्रकार की पेंशन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करा दी जाय। प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना -ग्रामीण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये किइस योजना के लाभार्थियों को सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से भी आच्छादित किया जाय। उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य द्वारा सिचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जनपद के सिचाई संसाधनों का पूरी क्षमता के साथ उपयोग में लाया जाय। राजकीय नलकूपों की सूची मा. जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करायी जाय।

धान क्रय कार्य की समीक्षा के दौरान जिला खाद्य एवं विपणन विभाग को निर्देश दिये  कि प्रस्तावित धान क्रय केन्द्रों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाय ताकि वे भी क्षेत्रीय आवश्यकतानुसार अपने सुझाव दे सकें। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान बीएसए को निर्देश दिये गये कि समूह की महिलाओं को भी विभागीय योजनाओं से जोड़ा जाय तथा अन्य विभाग भी महिला समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं का आवश्यकतानुसार क्रय करें। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि संतृप्त गांवों के लिए 15 अधिकारियों की टीम का गठन कर सत्यापन कराया जाय, साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों की मरम्मत करायी जाय। खाद्यान्न वितरण कार्य की समीक्षा के दौरान डीएसओ को निर्देश दिया कि सत्यापन के दौरान रिक्त हुई यूनिटों को जनप्रतिनिधियों के सुझाव अनुसार व नियमानुसार नये पात्रों को जोड़ा जाय।

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने हेतु तथा जनसमस्याओं के समाधान के प्रभावी प्रयास किये जांय। शासन के पत्रों का समयबद्धता के साथ जवाब दिया जाय। बैठक के अन्त में उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी अधिकारी टीम भावना के साथ सर्वश्रेष्ठ कार्य करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में नवाचार को बढ़ावा दिया जाय। इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। जनपद में पर्यटन की अपार संभावना को देखते हुए उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने निर्देश दिया कि महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल पर स्थापित महाराजा सुहेलदेव मेमोरियल को क्रियाशील किया जाय। निर्देश दिये कि सोशल सेक्टर की हर योजना का भरपूर लाभ

प्रत्येक पात्र व्यक्ति को हर हाल मे दिया जाय

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड, एम.एल.सी. पदमसेन चौधरी व डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, बलहा की सरोज सोनकर, नानपारा के राम निवास वर्मा,
शिव भूषण सिंह, बृजेश पाण्डेय, श्यामकरन टेकड़ीवाल, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, एडीएम अमित कुमार, डीएफओ बहराइच राम सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage