मनरेगा श्रमिकों का पारिश्रमिक 237 रु. से बढ़ाकर 252 प्रतिदिन किया गया : केशव प्रसाद मौर्य

मनरेगा मजदूरों के पारिश्रमिक में 15 रुपये की, की गयी बढ़ोतरी, 01 अप्रैल 2025 से बढ़ी हुई मजदूरी का लाभ मिलेगा

वर्ष 2025-26 में श्रमिकों को 252 रुपये मिलेगा पारिश्रमिक

252 रुपये प्रतिदिन मजदूरी की दर से किया जाएगा भुगतान

नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत होते ही मनरेगा जॉब कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी में बढ़ोत्तरी हुई है। एक अप्रैल 2025 से उन्हें बढ़ी हुई मजदूरी का लाभ मिलेगा। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के स्तर से उत्तर प्रदेश के मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी में 15 रुपये की वृद्धि की गई है।

आपको बताते चलें कि पिछले जनवरी माह में केन्द्रीय मन्त्री, कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्यों के ग्राम्य विकास मन्त्रियों व अधिकारियों के साथ ग्रामीण विकास के मामलों को लेकर की गयी वर्चुअल बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश में मनरेगा श्रमिकों के पारिश्रमिक को बढ़ाये जाने का सुझाव दिया था। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सरकार गरीब, मजदूर, युवा, एवं महिला हितों को सर्वाेपरि रखते हुए उनके हित में निरन्तर अच्छे फैसले लेने का कार्य कर रही है। उन्होने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास के बिना विकसित भारत नहीं बन सकता, इसलिए हम सबको मिलकर ग्रामीण विकास पर विशेष रूप से फोकस करना है। कहा कि  गरीबी मुक्त गांव बनाने के लिए पूरी संकल्पबद्धता के साथ काम करना होगा। ग़रीबी मुक्त गांव बनाने के लिए जरूरी है कि गांव का हर व्यक्ति किसी न किसी आजीविकामूलक काम से जुड़े। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्हें गर्व है कि केन्द्र में ग्रामीण विकास मंत्रालय की बागडोर बहुत अनुभवी हांथों में हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में देश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में आवास की लागत कम से 2 लाख करने का भी सुझाव दिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के आवास में किचन यूनिट बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया है।

भारत सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मनरेगा की दरों में इजाफे का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 237रूपये से बढ़ाकर 252 रूपये प्रतिदिन कर दी गई है। ज्ञात हो कि ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना (मनरेगा) के तहत पात्रों को सौ दिन के काम की गारंटी दी जाती है। मनरेगा योजना के तहत गांवों में कराए जाने वाले कार्यों में मनरेगा जाब कार्ड धारकों को उनकी गतिविधियों के आधार पर दैनिक पारिश्रमिक का भुगतान किया जाता है। पूर्व में एक दिन की मजदूरी 237 रुपये मिल रही थी, लेकिन अब एक अप्रैल से 252 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाएगा। दैनिक मजदूरी में 15 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।

आयुक्त, ग्राम्य विकास जी0एस0 प्रियदर्शी द्वारा अवगत कराया गया प्रदेश मे वर्तमान में  लगभग 01 करोड़ 10 लाख सक्रिय जॉब कार्ड धारक है। मनरेगा श्रमिकों के मजदूरी में की गई यह बढ़ोतरी मजदूरों के लिए लाभप्रद साबित होगी।

Related Articles

Back to top button
btnimage