एलडीए: प्रथमेश कुमार ने एयरपोर्ट रेड जोन एरिया मामले पर कमेटी गठित की
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मामले पर कमेटी गठित की
तीन सदस्यीय कमेटी में अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा, जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी, जोनल अधिकारी संजीव गुप्ता होंगे।
कमेटी एयरपोर्ट रेड जोन एरिया का सर्वे करने के लिए पहुंची थी..
सर्वे रिपोर्ट में रेड जोन एरिए में अवैध इमारतों को चिन्हित कर तैयार करेंगे रिपोर्ट
रिपोर्ट के आधार पर एलडीए करेंगे डिमोलेशन की कार्यवाही
सैकड़ो की तादात में बने है बिना नक्शे के अनाधिकृत निर्माण