पारा पुलिस शाम को रहती गस्त में मस्त, चोर दिन दहाड़े दे रहे चोरी को अंजाम

राजधानी लखनऊ के पारा थानांतर्गत डॉक्टर खेड़ा चौकी के पास दिन दहाड़े चोर ने एक व्यक्ति की बाइक चोरी कर ली। इससे पारा पुलिस की कार्यशैली का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पारा पुलिस चोरों में कोई डर नहीं है।

पारा पुलिस केवल निर्बल लोगों पर ही अपना दबाव बना पाती है। हाल ही में एक पीड़ित द्वारा इंस्पेक्टर को लिखित शिकायत दी गई, लेकिन इंस्पेक्टर भी हंसखेड़ा चौकी इंचार्ज की तरह कोई एक्शन नहीं लिए और मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिए।

शाम होते ही पारा पुलिस गस्त में मस्त हो जाती है और जनता को चालान का लालीपोप थमाती है लेकिन दहाड़े हो रही चोरी को अंजाम देने वाले चोर को कोई सबक नहीं सीखा पा रही है।

पारा में बाइक हुई चोरी, गाड़ी चोरी करने वालों के हौसले हुए बुलंद। 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम के सामने से दिन दहाड़े दो पहिया वाहन ले उड़ा चोर। 

गाड़ी चोरी की फ़रियाद ले कर पीड़ित पहुँचा थाने। 

डॉक्टर खेड़ा चौकी पर नहीं हुई कोई भी पीड़ित की सुनवाई। 

पास में लगे सीसीटीवी में क़ैद हुई चोर की तस्वीर।

चोरी किए गए वाहन का नंबर- UP32 – KY 0203

पारा पुलिस अवैध प्लाटिंग कर रहे प्रॉपर्टी डीलर पर मेहरबान है क्योंकि डीलर उनको खुश रखने के लिए नजराना पहुंचाते हैं।

एक पीड़ित एक महीने से थाने और चौकी का चक्कर काट रहे पीड़ित ने बताया कि पुलिस केवल डीलर के पक्ष में काम करती हैं उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।

Related Articles

Back to top button
btnimage