एलडीए प्रवर्तन जोन 7 में अवैध निर्माणों की भरमार, अभियंता काट रहे मलाई….प्रथमेश जी एक बार खुद कर लीजिये निरीक्षण

लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रवर्तन जोन 7 के दुबग्गा क्षेत्र में सर्विस रोड पर अवैध रूप से बहुमंजिला काम्प्लेक्स बनकर तैयार हो रहा है और रोड के ठीक सामने भी पूर्व में बने कई अवैध निर्माण खड़े हैं, लेकिन इन अवैध निर्माणों पर प्रवर्तन जोन 7 के अभियंता और एलडीए के अधिकारियों की शनि दृष्टि नहीं पड़ रही है. क्योंकि मामला पहले से ही सब सेट है.
सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन जोन 7 के दुबग्गा क्षेत्र में अवर अभियंता प्रमोद पांडेय के संरक्षण में कई अवैध निर्माण बन रहे हैं जिन्हें एलडीए द्वारा सील कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. क्योंकि अवैध निर्माणों को संरक्षण देने की एवज में सुपरवाइजर और अभियंता ने मोटा नजराना लिया हुआ है.
अवैध निर्माणों पर कार्यवाही के मामले में जोनल भी मौन व्रत धारण किये हुए हैं. इससे स्पष्ट होता है कि दाल में कुछ काला है. लेकिन यहाँ तो पूरी दाल ही काली है.
वहीँ दूसरी तरफ से प्रवर्तन जोन 7 के बाजारखाला और चौक क्षेत्र में जगह जगह अवैध निर्माण अभियंता विवेक पटेल के संरक्षण में बन रहे है जोकि अभियंता की ईमानदारी का जीता जगता उदाहरण है. एलडीए के अभियंता केवल उन्हीं निर्माणों को नोटिस और सील करते हैं जिनसे उनको कुछ हासिल नहीं होता।
- प्रवर्तन ज़ोन 7 में अगर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार खुद एक बार निरीक्षण कर लें, तो स्थिति खुद जान जायेंगे कि उनके कर्मठ और ईमानदार अभियंता कितनी ईमानदारी से क्षेत्र में अवैध निर्माणों को संरक्षण दिए हुए हैं.