मोहनलालगंज में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, विभूति खण्ड में टाइम्स स्क्वॉयर समेत 02 अवैध निर्माण सील
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1 एवं जोन-2 की टीम ने की कार्रवाई

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को मोहनलालगंज में पद्मजा डेवलपर्स की 60 बीघा क्षेत्रफल की अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। इसके अलावा विभूति खण्ड में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्मित किये जा रहे टाइम्स स्क्वॉयर समेत 02 अवैध निर्माणों को पुनः सील किया गया।
प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि मो0 तौफीक, मो0 तौसीफ व अन्य द्वारा गोमती नगर के विभूति खण्ड में भूखण्ड संख्या-बी-98ए पर लगभग 990 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से टाइम्स स्क्वॉयर कॉमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है। इसी तरह अर्चना वर्मा व अन्य द्वारा विभूति खण्ड में भूखण्ड संख्या-बी-78 पर लगभग 243 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किये जा रहे इन दोनों अवैध निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए पुनः सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने दोनों निर्माणाधीन बिल्डिंगों को पुनः सील कर दिया।
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि मेसर्स पद्मजा इन्फ्रा बिल्ड प्रा0लि0 के राजीव सिंह, राम प्रताप सिंह व अन्य द्वारा मोहनलालगंज के ग्राम-अतरौली में रेलवे क्रासिंग के पास लगभग 60 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही उक्त अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बुधवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी। जोनल अधिकारी ने बताया कि डेवलपर्स द्वारा स्थल पर सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल समेत अन्य स्थायी निर्माण कराये जा रहे थे, जिन्हें कार्रवाई के दौरान ध्वस्त कर दिया गया।