फिरोजपुर मंडल ने कोहरे के कारण रेलगाड़ियों के संचालन के लिए उठाए कई अहम् कदम

फिरोजपुर मंडल द्वारा कोहरे के दौरान रेलगाड़ियों की समय पालानता को बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए गए

फिरोजपुर मंडल ने कोहरे के कारण रेलगाड़ियों के संचालन के लिए सुरक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए, कोहरे के दौरान रेलगाड़ियों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। रेल इंजन में लोको पायलट को सुरक्षा के विश्वसनीय उपकरण (फोग सेफ्टी डिवाइस) उपलब्ध कराये गए है। फोग सेफ्टी डिवाइस के द्वारा लोको पायलट को आगे आने वाली सिगनलों की स्थिति का पता चल जाता है, जिससे रेलगाड़ियों की गति नियंत्रित रहती है। इसके साथ ही सिगनलों की जानकारी हेतु सभी लोको पायलट को सिग्नल लोकेशन बुकलेट उपलब्ध कराये गए है।
इसके बावजूद, लोको पायलट सभी सावधानियों का पालन करते है। कोहरे के कारण दृश्यता प्रतिबंधित होने पर लोको पायलट अपनी विवेकानुसार सावधानीपूर्वक उस गति से रेलगाड़ी चलाते है, जिससे वे रेलगाड़ी को नियंत्रित कर सके। लेवल क्रॉसिंग पर गेटमैन और सड़क उपयोगकर्ताओं को चेतावनी देने के लिए लोको पायलट द्वारा बार-बार सीटी बजाई जाती है। सुरक्षा से सम्बन्धित सभी रेलकर्मियों को पटाखे उपलब्ध कराए गए है। ट्रेन मैनेजर (गार्ड) के डिब्बों के पीछे एलईडी आधारित चमकीली बत्ती (फ्लैशर टेल), सिगनल के पहले ट्रैक के उपर लाइम मार्किंग, बिजली के खम्भों के उपर चमकदार सिग्मा बोर्ड, व्यस्त समपार फाटक पर पीले चमकदार संकेत पट्टियाँ आदि उपाय अपनाए गए है, जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण कदम है। सिग्नलिंग उपकरणों के लिए विश्वसनीय और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, पटरियों पर रख-रखाव करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए चमकदार जैकेट / सुरक्षात्मक कपड़े, टॉर्च लाइट आदि सुनिश्चित की जा रही है।
ठंड के दौरान रेलवे ट्रैक क्रैक होने की संभावना बनी रहती है। इसको देखते हुए फिरोजपुर मंडल में रात्रि ट्रैक पेट्रोलिंग शुरू की गई है। रात्रि पेट्रोलिंग विभिन्न रेल खंडों पर की जा रही है। पेट्रोलिंग के दौरान दो स्टेशनों के बीच दोनों ओर से दो रेल कर्मी निकलते हैं। रेलवे ट्रैक की जांच करते हुए पेट्रोलिंग कर्मी जी.पी.एस. आधारित उपकरणों आदि से सुसज्जित होकर बीच रास्ते में एक दूसरे के पेट्रोलिंग रजिस्टर पर साइन कराकर रजिस्टर का आदान-प्रदान करते हैं और कोई भी अनियमितता देखे जाने पर त्वरित कार्रवाई हेतु सम्बन्धित अधिकारी को तुरंत रिपोर्ट करते हैं।
परिचालन एवं रख-रखाव कर्मचारियों के बीच अधिक जागरूकता और सतर्कता के लिए कोहरे के मौसम के दौरान रात्रि निरीक्षण अधिकारी स्तर और पर्यवेक्षक स्तर पर रोजाना किए जा रहे है। फिरोजपुर मंडल कोहरे के दौरान सुरक्षित और संरक्षित ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button
btnimage