उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में संविधान दिवस का हुआ आयोजन : एस. एम. शर्मा
अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया उद्देशिका का पठन
26 नवम्बर 2024 को संविधान दिवस के सुअवसर पर भारतीय संविधान के प्रति अपनी आस्था एवं प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा इस दिवस विशेष को पूरे लखनऊ मण्डल पर मनाया गया I इस दिवस का मुख्य आयोजन लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय में आयोजित किया गयाI
इस आयोजन में मण्डल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा की उपस्थिति में देश की अखंडता, एकता एवं समरसता को स्थापित कराने में संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उद्देशिका का पठन किया गया I जिसका अभिप्राय लोकतान्त्रिक भारत के संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित एवं आत्मार्पित करना हैI
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मण्डल रेल प्रबंधक ने भारतीय संविधान की अनगिनत विशेषताओं का उल्लेख किया तथा इसे संप्रभुतासम्पन्न और सशक्त भारत का आधार स्तंभ की संज्ञा दीI उन्होंने बताया कि अनेक विविधताओं के बाद भी इस पावन भारत वर्ष को एकसूत्र में पिरोने का महत्वपूर्ण कार्य हमारा संविधान करता है साथ ही पारदर्शिता, सहकार और परस्पर भाईचारे की भावना को भी बलवान करता है और स्वतंत्र भारत के प्रत्येक नागरिक की अस्मिता और गौरव का प्रतीक है I इस अवसर पर सभी विभागों के शाखाध्यक्ष,अन्य अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे I