जोन 2 को अवैध निर्माण से चौपट करने के बाद जोन 3 में एस.के सिंह का जलवा कायम

लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रवर्तन जोन 3 के पारा क्षेत्र में तैनात अवर अभियंता एस.के सिंह, सहायक अभियंता और नव नियुक्त अभियंता राम चौहान के कंधे का सहारा लेकर अवैध निर्माण को संरक्षण दे रहा है. …पारा क्षेत्र में पहले से बने अवैध निर्माण को अब सील किया जा रहा है जबकि पहले से बने अवैध निर्माण पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये हुए हैं।
वर्तमान समय में बन रहे अवैध निर्माण को अफसर द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है जिसके चलते अवैध निर्माण बनकर तैयार हो रहे हैं। पारा में बुद्धेश्वर चौराहे के पास पेट्रोल / CNG पंप के बगल में दीवारों के अन्दर चोरी छिपे अवैध निर्माण बनकर तैयार हो गया है जिसपर ईमानदारी का चोला ओढ़े अभियंता की शनि दृष्टि नहीं पड़ रही है।
सोचनीय विषय है कि पारा क्षेत्र में बहुमंजिला अवैध निर्माण बन रहे हैं लेकिन कोई ईमानदार अभियंता या अफसर आखिर उन्हें क्यों नहीं सील नहीं  कर रहा है।
क्या इन अवैध निर्माणों पर अवर अभियंता एस.के सिंह और प्रवर्तन जोन के अधिकारी की है विशेष कृपा
लखनऊ विकास प्राधिकरण के अंतर्गत पारा क्षेत्र के काकोरी मोड के पास गली में बहुमंजिला अवैध निर्माण बनकर तैयार हो गया है.  मिली जानकरी के मुताबिक एलडीए के कई उच्च अधिकारियों की साठ गांठ से अवैध निर्माण किया जा रहा है।
कई महीने से बन रहे अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही करने में अभियंता और अधिकारी काट रहे कन्नी
आपको बता दें कि एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार को प्रवर्तन जोन 3 के अधिकारी सही रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते शहर पोर प्रवर्तन जोन 3 में अवैध निर्माण पर लगाम नहीं लग पा रही है।
एलडीए के ईमानदार असफरों के जलवे के आगे अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के आदेश की फाइलें भी कार्यालयों में हो गई ध्वस्त
प्रवर्तन जोन 3 में कई अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की फाइलें चोरी छिपे ध्वस्त हो चुकी है लेकिन अवैध निर्माण जस का तस खड़ा
क्या एलडीए उपाध्यक्ष प्रवर्तन जोन 3 में अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के आदेश की फाइलों की जांच करवा पाएंगे?

Related Articles

Back to top button
btnimage