मंडलायुक्त ने जोनल अधिकारी व जेई के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र , सस्पेंड करने के निर्देश
मंडलायुक्त नाराज़गी जाहिर करते होते हुए कहा कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्यवाही में लापरवाही व शिथिलता जोनल अधिकारी व जेई द्वारा की गई है। जिसके क्रम में (जोनल अधिकारी) शशि भूषण पाठक व जेई भारत पांडे के खिलाफ आरोप पत्र जारी करते हुए, तत्काल शासन को पत्र प्रेषित करते हुए सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

लगातार अवैध प्लाटिंग करने की शिकायत मिलने पर मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब पहुंची तहसील मोहनलालगंज के ग्राम-बसंडा व ग्राम-देहवा, मौके पर अवैध प्लाटिंग स्पर्श मेगा सिटी, सार्थक सिटी व सिमराह सिटी आदि विभिन्न अवैध प्लाटिंग मौके पर मिली।
मंडलायुक्त नाराज़गी जाहिर करते होते हुए कहा कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्यवाही में लापरवाही व शिथिलता जोनल अधिकारी व जेई द्वारा की गई है। जिसके क्रम में (जोनल अधिकारी) शशि भूषण पाठक व जेई भारत पांडे के खिलाफ आरोप पत्र जारी करते हुए, तत्काल शासन को पत्र प्रेषित करते हुए सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में मंडलयुक्त ने संबंधित उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध प्लाटिंग करने वाले डेवलपर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि अवैध प्लाटिंग व सरकारी भूमि में प्लाटिंग करने वालों को अगर किसी अधिकारी द्वारा संरक्षण दिए जाने की शिकायत मिलती है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर (सचिव) लखनऊ विकास प्राधिकरण विवेक श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।