इन्वेस्ट यू0पी0 में एक डेडीकेटेड पी0पी0पी0 सेल गठित किया जाए: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निजी क्षेत्र की ओर से पी0पी0पी0 परियोजनाओं के लिए मिल रहे उत्साहजनक प्रस्तावों को देखते हुए भविष्य के दृष्टिगत राज्य की पी0पी0पी0 नीति को और अधिक सरल और व्यवस्थित बनाने की जरूरत बताई है।
अपने सरकारी आवास पर आहूत एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में मिले कुल निवेश प्रस्तावों में से लगभग 10 प्रतिशत प्रस्ताव पी0पी0पी0 परियोजनाओं के सम्बन्ध में थे, जो हमारी नीति के बेहतरीन परिणाम को प्रदर्शित करता है। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए एक ऐसी नीति की आवश्यकता है, जो पी0पी0पी0 के लिए उपयुक्त परियोजनाओं के चिन्हीकरण, स्टेकहोल्डर परामर्श, विकासकर्ता के लिए बिड तैयार करने, प्रोक्योरमेंट प्रोसेस स्टेज, अनुबन्ध और उसके उपरान्त प्रबन्धन जैसे सभी विषयों को बेहतर ढंग से सम्पादित करती हो। इस उद्देश्य के साथ शीघ्र ही राज्य की नई पी0पी0पी0 नीति तैयार की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्ट यू0पी0 में एक डेडीकेटेड पी0पी0पी0 सेल भी गठित किया जाना चाहिए। यह सेल पी0पी0पी0 फ्रेमवर्क को विकसित करके और विभागों को सलाह देकर निजी निवेश और सरकारी योजनाओं के साथ समन्वय से अंतर विभागीय सहयोग स्थापित कर परियोजना के कार्यान्वयन को सुव्यवस्थित करेगा।