नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज, प्रशासनिक भवन एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज, प्रशासनिक भवन एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिला अंतर्गत बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आर.ओ.बी.) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि 2-लेन आर.ओ.बी. का निर्माण कार्य अगले डेढ़ महीने में पूर्ण कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि यह कार्य तेजी से पूर्ण किया जाए, जिससे एनएच-30 और एसएच-106 को जोड़ने वाले इस ओवरब्रिज से स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को आवागमन में सुगमता प्राप्त हो। इसके निर्माण से बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का चार लेन सड़क से सीधा संपर्क स्थापित होगा तथा कॉलेज तक आना-जाना आसान होगा।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह भवन शीघ्र पूर्ण हो, जिससे विद्यार्थियों को आवश्यकतानुसार कक्षा कक्ष एवं अन्य शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
सात निश्चय योजना के अंतर्गत बख्तियारपुर अभियंत्रण महाविद्यालय के 5 एकड़ भूमि पर निम्नलिखित निर्माण कार्य किए जा रहे हैं:
अतिरिक्त प्रशासनिक सह अकादमिक भवन
बालिका छात्रावास
ऑडिटोरियम
परिसर विकास
फुटबॉल मैदान
फर्नीचर एवं चाहरदीवारी
इन सुविधाओं से न केवल शैक्षणिक वातावरण बेहतर होगा, बल्कि छात्राओं को आवास एवं सुरक्षा की दृष्टि से भी लाभ मिलेगा। वहीं ऑडिटोरियम एवं खेल मैदान विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होंगे।
बाद में मुख्यमंत्री ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना परिसर में निर्माणाधीन:
प्रशासनिक भवन
शैक्षणिक भवन
ऑडिटोरियम
इंडोर गेम्स कॉम्प्लेक्स
का भी निरीक्षण किया और कार्यों को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की स्थापना 18 मार्च 2018 को हुई थी। इसके अंतर्गत पटना एवं नालंदा जिले के (पटना विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों को छोड़कर) सभी कॉलेज आते हैं। विश्वविद्यालय के अंतर्गत 25 घटक महाविद्यालय, 2 सरकारी महाविद्यालय, 3 अल्पसंख्यक महाविद्यालय, एवं अनेक संबद्ध कॉलेज कार्यरत हैं।
दिनांक 10 जनवरी 2025 को ₹219.2 करोड़ की लागत से उपरोक्त भवनों के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया गया था।