परिवहन निगम की अच्छी छवि लोगों के अंतर्मन में बसे, उसकी सभी तैयारियां रखें: मासूम अली सरवर

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने सभी क्षेत्रीय/ सहायक क्षेत्रीय प्रबंधको को निर्देश दिए हैं कि परिवहन निगम की बसों में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम होना है। देश- प्रदेश से श्रद्धालु अयोध्या आयेंगे। ऐसे में परिवहन की उत्तम व्यवस्था रखना परिवहन निगम का दायित्व है।
एम०डी ने कहा कि 22 जनवरी को बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आयेंगे। किसी को आवागमन में असुविधा न हो, इसके लिए परिवहन निगम पूरी तैयारियां कर रहा है। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से लेकर बसों में रामधुन बजाए जाने की व्यवस्था की जा रही है। बस अड्डों पर ही यात्री उतरते हैं। इसीलिए बस अड्डे भी साफ सुथरी रखे। जिससे एक अच्छी छवि यात्रियों के बीच रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage