लघु उद्योग भारती (Laghu Udyog Bharati) ने 32वां स्थापना दिवस मनाया

लखनऊ। लघु उद्योग भारती (Laghu Udyog Bharati) के 32वें स्थापना दिवस समारोह (32nd Foundation Day) के अवसर पर लघु उद्योग भारती लखनऊ इकाई द्वारा सूक्ष्म, लघु उद्योगों के विकास के क्रम में यूपीकोन (UPCON) के सहयोग से रैम्प योजना के अन्तर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को होटल सिलवेट में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मनोज चौरसिया, उपायुक्त (Manoj Chaurasia, Deputy Commissioner) उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र लखनऊ के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

लखनऊ। लघु उद्योग भारती (Laghu Udyog Bharati) के 32वें स्थापना दिवस समारोह (32nd Foundation Day) के अवसर पर लघु उद्योग भारती लखनऊ इकाई द्वारा सूक्ष्म, लघु उद्योगों के विकास के क्रम में यूपीकोन (UPCON) के सहयोग से रैम्प योजना के अन्तर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को होटल सिलवेट में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मनोज चौरसिया, उपायुक्त (Manoj Chaurasia, Deputy Commissioner) उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र लखनऊ के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

यूपीकोन की ओर से देवदत्ता पाण्डेय व विशाल चंदानी ने रैम्प योजना की जानकारी देते हुये उद्योगों के लिये जीरो इफैक्ट जीरो डिफैक्ट, मूल सिद्धान्त उद्योगों के लिये तकनीकी उन्नयन व प्रदेश की सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम नीति के अन्तर्गत उद्यमियों को लाभों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। वर्तमान में उद्योगों के लिये लागत व बाजार प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करने के लिये यह सभी योजनायें अत्यधिक लाभप्रद हैं।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में लघु उद्योग भारती का 31 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया.  जिसके मुख्य अतिथि मधुसूदन दादू प्रदेश अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि भरत कुमार थरड प्रदेश महामंत्री व रवीन्द्र सिंह अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य/प्रभारी पूर्वी उप्र की उपस्थिति में प्रारम्भ किया गया। लखनऊ इकाई द्वारा लघु उद्योग भारती के पूर्व पदाधिकारियों के साथ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।

अरूण भाटिया वर्तमान अध्यक्ष लखनऊ इकाई द्वारा अपने कार्यकाल वर्ष 2023-25 में संगठन के किये गये कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया गया। रीता मित्तल संभाग अध्यक्ष अवध व राम प्रकाश गुप्ता संभाग महामंत्री अवध द्वारा अवध संभाग की अन्य जिला इकाईयों के नवीन पदाधिकारियों का परिचय कराते हुये उनका स्वागत व सम्मान किया गया।

भरत थरड प्रदेश महामंत्री द्वारा लखनऊ की वर्ष 2025-27 के लिये चयनित नयी लखनऊ इकाई की घोषणा की गयी, नयी इकाई में केशव माथुर को जिला अध्यक्ष सुमित मित्तल को उपाध्यक्ष ,राजीव शर्मा को जिला महामंत्री व अनुज साहनी को जिला कोषाध्यक्ष लखनऊ के नामों की घोषणा की गयी।

केशव माथुर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुये संगठन के विस्तार व उद्योगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण कराया जाना अपनी प्राथमिकता बताया। उद्योग संचालन से जुड़े सभी व्यक्तियों को एक ही परिवार के रूप में पहचान देते हुये सबके सहयोग से उद्योगों को विकसित किये जाने का संकल्प भी लिया गया।

मुख्य अतिथि मधुसूदन दादू द्वारा लखनऊ की नयी इकाई के चयन पर सभी को शुभकामनायें देते हुये अवगत कराया गया कि पूर्व वर्षो में लखनऊ इकाई का संगठन की प्रगति में महत्वूपर्ण योगदान रहा है। नयी इकाई से अपेक्षा है कि हम सभी संगठन की विचारधारा को प्राथमिकता देने हुये आपसी समन्वय व सहयोग के साथ संगठन को विस्तार देंगे तथा उद्योगों की समस्याओं के निराकरण हेतु निरन्तर प्रयास करते रहेगें।

Related Articles

Back to top button
btnimage