यूपी सिडको : प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में ठेकेदारों को ओरिएंटेशन प्रोग्राम सम्पन्न

ठेकेदार निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पालन करें

यूपी सिडको द्वारा ठेकेदारों का एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश के अनुसार हुआ, जिसकी अध्यक्षता यूपी सिडको के अध्यक्ष वाईपी सिंह ने की। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव, वेंकटेश्वर लू, प्रबंध निदेशक कुमार प्रशांत एवं स्वामी असंग देव जी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और प्रदेश भर में सैकड़ो की संख्या में कार्य कर रहे ठेकेदारों ने सहभागिता की। इस अवसर पर सिडको के अध्यक्ष वाईपी सिंह ने कहा कि किसी व्यक्ति अथवा प्रतिष्ठान की सबसे बड़ी पूंजी उसकी साख होती है, जो भी प्रतिष्ठान उसको ध्यान में रखकर कार्य करते हैं वह उच्च शिखर पर पहुंचते हैं।

यूपी सिडको की पंच लाइन है गुणवत्तापूर्ण कार्य, समय सीमा के अंदर पारदर्शिता के साथ करना, यह यूपी सिडको की आत्मा है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी ठेकेदारों को अपने कार्य पूर्ण करने होंगे। क्या कारण है कि ठेकेदार जब अपना घर बनाता है, तो अच्छी गुणवत्ता एवं सुंदरता का ध्यान रखते हुए बनाता है, जब वही ठेकेदार सरकारी भवन तैयार करता है तो वह इन सभी चीजों को दर किनार करते हुए निम्न कोटि का भवन तैयार करता है।

उन्होंने कहा माननीय मुखमंत्री ने अपेक्षा की है कि हाई राइज बिल्डिंग तथा बिल्डिंग जल्दी बनें इसके लिए आईआईटी जैसे प्रतिष्ठानों से कोलाबोरेशन किया जाए। ठेकेदारों को अपने दायित्व के प्रति सजग होकर यूपी सिडको द्वारा दिए गए कार्यों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करना होगा।

प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू ने कहा कि मनुष्य को आध्यात्मिक जीवन से प्रेरणा लेकर अपने इस क्षेत्र में कार्य करना होगा और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न वर्गों के कर्मचारियों अथवा ठेकेदारों से अपेक्षा की है कि वह गुणवत्तापूर्ण कार्य करके देश एवं प्रदेश को मजबूत करने का कार्य करें।

प्रबंध निदेशक कुमार प्रशांत ने कहा तकनीकी का प्रयोग कर उच्च कोटि का भवन समय को ध्यान रखते हुए निर्माण करना होगा। मुख्य अभियंता ए0के0 निर्मल, के0जी0 दुबे एवं नेतराम ने भी ठेकेदारों से तकनीकी का इस्तेमाल करके अच्छी बिल्डिंग बनाने की अपील की।

Related Articles

Back to top button
btnimage