पूंजीगत ब्याज उपादान योजना-2012 हेतु 83.14 लाख रुपये स्वीकृत

यूपी सीएम न्यूज़।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पूंजीगत ब्याज उपादान योजना-2012 हेतु पात्र औद्योगिक इकाइयों को पूंजीगत ब्याज उपादान वितरित करने के लिए 83.14 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस संबंध में औद्योगिक विकास विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसके तहत स्वीकृत धनराशि से लखनऊ की कुनाल रेमिडीज, चन्दौली की बिन्दु एग्रो इण्डस्ट्रीज, कानपुर देहात की अकैको इण्डस्ट्रीज, उन्नाव की आसमा ईको ब्रिक्स तथा बाराबंकी की दयाल इण्डस्ट्रीज को लाभान्वित किया जायेगा।