UPCM सरकार में शहरी आवास योजना बनी दिखावा, लाभार्थी काट रहे कार्यालयों के चक्कर

रिपोर्ट- राम उजागिर चौहान।
उत्तर प्रदेश (अम्बेडकरनगर)।
पूर्व UPCM बसपा सुप्रीमो की सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट कांशीराम शहरी आवास योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए अम्बेडकरनगर जनपद के तीन नगर पालिका क्षेत्रों अकबरपुर ,टाण्डा और जलालपुर में प्रस्तावित था। इन तीनो जगहो पर एक साथ निर्माण कार्य भी शुरू हो गया लेकिन बसपा सरकार के जाने के बाद, सत्ता सीन हुई सपा सरकार के प्रथम वर्ष के कार्यकाल में किसी तरह अकबरपुर और टान्डा में लाटरी विधि से गरीबो को आवास का आवंटन तो हो गया परन्तु सपा सरकार रहते जलालपुर में आवास का आवंटन गरीब परिवारो को नही हो सका।

आपको बता दें कि सूबे में भाजपा सरकार बनते ही जलालपुर में आवास बितरण की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गयी जो अंतिम चरण में है।

  • जलालपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र मे कुल पॉच सौ अट्ठाइस शहरी आवास का निर्माण कराया गया।
  • आवास वितरण के लिए सारी प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है जल्द होगा आवास का आवंटन।
  • आवास वितरण के लिए तीन सौ अट्ठावन पात्र लाभार्थियो की सूची जारी हो गयी है।
  • अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लाटरी विधि से होगा शहरी अावास का आवंटन।
  • उपजिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी अावास विकास वितरण समिति में सदस्य होगें।

क्या हैं मुख्य खामियां

  • निर्मित शहरी आवास में क्षतिग्रस्त खिड़की, दरवाजा फर्स, शौचालय आदि मरम्मत कार्य सुधारने के लिए विभाग को चुनौती होगी।
  • अभी तक आवास विकास को हस्तानान्तरित नही हुआ निर्मित शहरी आवास।
  • 44 ब्लाकों में कुल 528 शहरी आवास का निर्माण कराया गया है।
  • प्रशासन को 170 सहरी आवास का आवंटन पुन: कराना पडे़गा।
  • सरकार गरीबों को आवास देने का वादा करती है पर अभी भी कई दर्जन पात्र लाभार्थी तहसील और नगर पालिका कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं।

अब देखना होगा कि सरकार पूर्व UPCM बसपा सुप्रीमो की सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट कांशीराम शहरी आवास योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए अम्बेडकरनगर में बने आवास कब गरीबों को आवंटन करती है।

Related Articles

Back to top button
btnimage