UP_Dy_CM ‘बेटी को आज पढ़ाओ-कल का भविष्य बनाओ’ कार्यक्रम में हुए शामिल
उत्तर प्रदेश।
UP_Dy_CM डॉ. दिनेश शर्मा ने सहारा शहर में सहारा वेलफेयर फाउण्डेशन की ओर से आयोजित छात्रवृत्ति और कौशल विकास प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण समारोह में कहा कि हर काम सरकार ही करे, यह सम्भव नहीं है, इसमें समाज की सहभागिता भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सहारा वेलफेयर फाउण्डेशन ने ‘बेटी को आज पढ़ाओ-कल का भविष्य बनाओ’ कार्यक्रम के तहत निम्न आय वर्ग के मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने का जो कार्यक्रम आयोजित किया है, वह सराहनीय है।
UP_Dy_CM ने सम्मान समारोह में 501 मेधावी छात्राओं को 11 हजार रुपये का चेक प्रत्येक छात्रा को देकर सम्मानित किया। उन्होंने इसके अलावा 1500 युवाओं को विभिन्न ट्रेडों (व्यवसायों) में प्रशिक्षित कौशल विकास प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने चार छात्राओं को श्रवण यंत्र भी वितरित किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए UP_Dy_CM ने ने कहा कि सामाजिक सरोकार से सम्बन्धित कार्य करने का सहारा वेलफेयर फाउण्डेशन ने जो निर्णय लिया है, और इसके लिए जो कार्य कर रहे हैं, वह अन्य लोगों के लिए भी अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी रोजगारोन्मुख शिक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल करने जा रही है, जिससे युवा वर्ग अध्ययन के पश्चात् अपना स्वयं का व्यवसाय कर सके।
UP_Dy_CM डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि स्नातक स्तर तक बालिकाओं के लिए निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का निर्णय सरकार ने लिया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष यूपी बोर्ड में नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के साथ-साथ पिछले वर्षों की तुलना में कम दिवस में परीक्षा सम्पन्न करायी गयी है। सरकार का प्रयास है कि आज से शुरू हो रहे नये सत्र में बोर्ड की परीक्षा 15 दिन में ही सम्पन्न करा ली जाये। उन्होंने कहा कि सरकार ने नये सत्र के लिए शैक्षिक पंचांग पहले ही जारी कर दिये हैं जिससे छात्र समय से अपनी तैयारी कर सके।
इस अवसर पर ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. महेन्द्र सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति एस.पी. सिंह, सहारा परिवार के अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से आये छात्र-छात्राएं और युवा प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित रहे।