UP_Dy_CM ने 3 दिवसीय राज्य स्तरीय अन्तर्मण्डलीय खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया

उत्तर प्रदेश।
UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य ने होमगार्ड्स विभाग द्वारा होमगार्ड्स मुख्यालय के परेड ग्राउण्ड में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अन्तर्मण्डलीय खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य ने उदघाटन के बाद कहा कि होमगार्ड्स के जवान पुलिस के जवानों से कम नहीं है। उन्हें और अधिक आधुनिक एवं चुस्त-दुरूस्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि होमगार्ड्स विभाग के जवानों को अब ड्यूटी की समस्या नहीं होने दी जायेगी साथ ही यह भी कहा कि जवान अच्छी सेवाएं दे सके, इसके लिए उन्हें और सुसज्जित किया जायेगा।

UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य होमगार्ड्स विभाग द्वारा आयोजित 3 दिवसीय राज्य स्तरीय अन्तर्मण्डलीय खेल कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम में
UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य होमगार्ड्स विभाग द्वारा आयोजित 3 दिवसीय राज्य स्तरीय अन्तर्मण्डलीय खेल कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम में

कार्यक्रम में प्रदेश के होमगार्ड्स मंत्री अनिल राजभर ने होमगार्ड्स जवानों का हौसला बढ़ाते हुए जवानों द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम और डायल 100 एवं ट्रैफिक में उनके कार्य की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से उनके आपसी समन्वय स्थापित करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ आपदा बचाव एवं राहत कार्य में सहायता हेतु 1100 होमगार्ड्स स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित कराया गया, जिससे 688 होमगार्ड्स स्वयं सेवकों ने बाढ़ प्रभावित जनपदों में पुलिस विभाग के साथ बचाव व राहत कार्य में लगाया गया। होमगार्ड्स मंत्री ने कहा कि विभाग के जवानों को आधुनिक बनाने के लिए नयी इंसास राइफलों के क्रय की अनुमति प्रदान की जा चुकी है।

UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य होमगार्ड्स विभाग द्वारा आयोजित 3 दिवसीय राज्य स्तरीय अन्तर्मण्डलीय खेल कूद प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए
UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य होमगार्ड्स विभाग द्वारा आयोजित 3 दिवसीय राज्य स्तरीय अन्तर्मण्डलीय खेल कूद प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए

होमगार्ड्स विभाग द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक होमगार्ड्स मुख्यालय के परेड ग्राउण्ड में चलेगी। इस प्रतियोगिता में रस्साकसी, वालीबाल, कबड्डी, आई.टी., पीटी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर मेरठ एवं कानपुर महिला होमगार्ड्स के मध्य रस्साकसी प्रतियोगिता का शानदार प्रदर्शन किया गया, जिसमें मेरठ मण्डल की महिला टीम ने विजय हासिल की। चित्रकूट एवं बरेली मण्डल के स्वयं सेवकों के मध्य कबड्डी की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर होमगार्ड्स डी.जी. सूर्य कुमार, विभिन्न मण्डलों व जिलों के कमाण्डेन्ट उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage