UP_Dy_CM ने कहा लोक निर्माण विभाग हेतु 23259 करोड़ रुपये का बजट
उत्तर प्रदेश।
UP_Dy_CM ने केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु लोक निर्माण विभाग कुल 23259 करोड़ रुपये की बजट में व्यवस्था प्रस्तावित की गई है। इसमें निर्माण/अनुरक्षण कार्यों के लिए 17780 करोड़ का प्राविधान किया गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सड़कों का चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए 6745 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। केन्द्रीय मार्ग निधि योजना हेतु 2200 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। ग्रामीण मार्गों के निर्माण के लिए 1345 करोड़ रुपये की बजट में व्यवस्था की गई है।
UP_Dy_CM ने बताया कि सेतुओं/रेल उपरिगामी सेतुओं के लिए 1817 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। मार्गों के नवीनीकरण/मरम्मत को प्रमुखता दी जाएगी इसके लिए 3328 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है। इसी प्रकार भवनों के निर्माण/अनुरक्षण के लिए 165 करोड़ रुपये तथा वाह्य सहायतित योजना (विश्व बैंक/एशियन विकास बैंक) के लिए 711 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है।
UP_Dy_CM नेने बताया कि इन्डो-नेपाल बार्डर मार्ग निर्माण परियोजना को प्रभावी रुप से क्रियान्वित किया जाएगा, इस पर 249 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल विकास निधि के लिए 300 करोड़ रुपये व बुन्देलखण्ड विकास निधि के लिए 200 करोड़ रुपये के लिए बजट रखा गया है। हुडको के माध्यम से प्राप्त ऋण पर ब्याज के भुगतान के लिए सरकार ने 607 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।