UP_Dy_CM ने उद्यमियों को प्रदेश में उद्यम लगाने के लिए आश्वस्त किया

उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित इनवेस्टर्स समिट-2018 के पहले दिन के सत्रों में पर्यटन सत्र में प्रदेश के UP_Dy_CM डाॅ. दिनेश शर्मा, UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्या, पर्यटन मंत्री डाॅ. रीता बहुगुणा जोशी सहित प्रमुख सचिव, पर्यटन/सूचना अवनीश कुमार अवस्थी उपस्थित रहे।

UP_Dy_CM दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्या और मंत्री रीता बहुगुणा इनवेस्टर्स समिट-2018 में
UP_Dy_CM दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्या और मंत्री रीता बहुगुणा इनवेस्टर्स समिट-2018 में

UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्या ने कहा UPCM सरकार ने उत्तर प्रदेश को बदलने का काम शुरु कर दिया है। उन्होंने सरकार की ओर से इन्वेस्टर्स समिट मे आए देश-विदेश और प्रदेश के उद्यमियों को आश्वस्त किया कि वे निर्भीक होकर प्रदेश में उद्यम लगाएं। UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य ने उद्यमियों को विश्वास दिलाते हैं कि उद्यम स्थापना में किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी और उद्यम स्थापना कार्य का शिलान्यास एवं लोकार्पण दोनों हमारी सरकार करेगी।

UP_Dy_CM ने कहा कि सड़क, सुरक्षा, विद्युत तथा पानी सभी हमारे प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में है और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए कच्चे माल की कोई कमी नहीं है। अतः सभी उद्यमी निर्भीक होकर प्रदेश में इन्वेस्ट करें। हमारी प्राथमिकता किसान है यदि आप उद्योग लगाते है तो किसानो को फायदा होगा और प्रदेश में युवाओं को रोजगार मिलेगा। UP_Dy_CM केशव मौर्या ने कहा कि यदि उद्यमी आलू से संबंधित उद्योग लगते हैं तो उन्हें विशेष सहायता दी जाएगी। सरकार ने आलू बोर्ड गठन का भी फैसला लिया है।

UP_Dy_CM ने निवेशकों को UP में निवेश के लिए आमंत्रित किया
UP_Dy_CM ने निवेशकों को UP में निवेश के लिए आमंत्रित किया

UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्या ने सत्र में निवेशकों को पुरजोशी से उत्तर प्रदेश के पर्यटन में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो विकसित स्थल हैं, उनके अलावा भी बेहतरीन पर्यटन स्थल मौजूद हैं। उन्होंने निवेशकों को विश्वास देते हुये कहा कि उन्हें यहां निवेश करने पर कोई असुविधा नहीं होगी सरकार उनकी सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सत्र में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा प्रयागराज से हल्दिया तक जलमार्ग विकसित करने की घोंषणा से भी अवगत कराया और कहा कि उत्तर प्रदेश निश्चित ही सर्वोत्तम प्रदेश बनेगा। UP_Dy_CM ने बताया कि प्रदेश में 68 हवाई पट्टियां उपलब्ध है जिनका पर्यटन सुविधा में वृद्धि के लिए विकास किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
btnimage