UP_Dy_CM ने इलाहाबाद में Dr. आंबेडकर जयंती पर संगोष्ठी को संबोधित किया
उत्तर प्रदेश।
UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद में भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में आयोजित बाबा साहब भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता ,महान समाज सुधारक एवं सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले भारत रत्न, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाबासाहब ने सामाजिक विषमता दूर करने के लिए अपना जीवन लगा दिया। इस अवसर पर सरकार के वरिष्ठ मंत्री आशुतोष टंडन भी उपस्थित रहे।