तमिलनाडु से स्टडी टूर पर उ.प्र. आये 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ गन्ना विभाग के अधिकारियों की बैठक

लखनऊ 18 अगस्त, 2022
तमिलनाडु प्रदेश के 05 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने गन्ना विकास विभाग में मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज गन्ना आयुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक की। स्टडी टूर पर आये प्रतिनिधि मंडल के साथ आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर.भूसरेड्डी द्वारा की गई।

प्रतिनिधि मंडल को सम्बोधित करते हुए संजय भूसरेड्डी ने कहा कि गन्ना विकास विभाग द्वारा अपने हितधारकों के पक्ष में निरन्तर कड़ी मेहनत की जा रही है, जिसका प्रतिफल है कि विभाग द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान, गन्ना पेराई, चीनी उत्पादन, चीनी परता आदि के क्षेत्र में ऐतिहासिक रिकार्ड कायम किये गये हैं। उन्होंने चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग तथा आबकारी विभाग को एक दूसरे का पूरक विभाग बताते हुए गन्ना विभाग एवं इसकी सहसंस्थाओं के संबंध में विस्तृत रूप से प्रतिनिधि मंडल को जानकारी प्रदान की।

उन्होनें गन्ना विकास विभाग की सर्वे एवं सट्टा नीति, स्मार्ट गन्ना किसान प्रोजेक्ट, पेपरलेस पर्ची, गन्ना किस्मों, प्रशिक्षण, प्रचार-प्रसार, शिकायत निवारण प्रणाली, एस्क्रो एकाउन्ट, खाण्डसारी, फार्म मशीनरी बैंक, महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्रों में हुए क्रांतिकारी परिवर्तनों एवं कोविड-19 के दौरान चीनी उद्योग के निरंतर संचालन कैसे सम्भव हुआ, से सम्बन्धित तथ्यों से प्रतिनिधि मंडल को अवगत कराया, तथा तमिलनाडु प्रदेश में चीनी उद्योग के विषय में प्रतिनिधि मण्डल से जानकारी भी ली।

बैठक में प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों द्वारा तमिलनाडु राज्य में चीनी उद्योग के समक्ष आ रही तकनीकी कठिनाईयों, अनुसंधान, गन्ना रोग प्रबन्धन, पर्ची निर्गमन, ड्रिप इरिगेशन, गन्ने के खेती में मशीनीकरण की संभावना आदि विभिन्न मुद्दों पर गन्ना विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई। प्रतिनिधि मंडल द्वारा उ.प्र. की गन्ना उद्योग विकास नीति एवं सहकारी गन्ना विकास समितियों की कार्य प्रणाली, ई-गन्ना एप, गन्ना शोध आदि के बारे में भी विस्तृत विचार विमर्श कर जानकारी प्राप्त की गयी ।

तमिलनाडु से आये 05 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में तमिलनाडु राज्य की सहकारी चीनी मिल एम. आर. के. के प्रबन्ध निदेशक/जिला राजस्व अधिकारी श्री आर.सधीश, तमिलनाडु शुगर कॉरपोरेशन लि., चेन्नई के मुख्य गन्ना विकास अधिकारी ए. ममुंडी, सुब्र्रमनिया सिवा सहकारी चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी, श्री के. दामोधरन, तीरूत्तानी सहकारी चीनी मिल के गन्ना विकास अधिकारी, श्री पी. विलियम एन्थनी, कलाकुरिची-प्प् सहकारी चीनी मिल के गन्ना अधिकारी ए. एन्ट्रोन जे़वियर अरूल द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया एवं तमिलनाडु के चीनी उद्योग के विषय में अपने विचार रखे। प्रतिनिधि मंडल का तीन दिवसीय अध्ययन यात्रा पर उत्तर प्रदेश आगमन हुआ है। आज मुख्यालय पर परिचर्चा के बाद अध्ययन दल द्वारा दो दिवसीय फील्ड विजिट हेतु जिला हरदोई में प्रवास किया जायेगा।

बैठक में आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन, अपर गन्ना आयुक्त प्रशासन डा. रूपेश कुमार, अपर चीनी आयुक्त शिवसहाय अवस्थी द्वारा भी अपने विचार रखे गये। उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल फेडरेशन के प्रबन्ध निदेशक, रमाकांत पाण्डेय द्वारा सहकारी चीनी मिलों से संबंधित विभिन्न विषयों के सम्बन्ध में बताया गया। संयुक्त गन्ना आयुक्त समिति वी.बी. सिंह द्वारा सहकारी गन्ना विकास समितियों के संचालन पर अपने विचार व्यक्त किये गये। बैठक के दौरान विभागीय कार्यप्रणाली एवं उपलब्धियों पर प्रतिनिधि मंडल के समक्ष विस्तृत प्रस्तुतिकरण भी दिया गया।

Related Articles

Back to top button
btnimage