लाश के वास्ते वाली बसों से बत्तर हैं परिवहन निगम की बसें, सीट पर रहता है भूत-प्रेत का वास

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस है ऐसा कहना परिवहन मंत्री का है. ..और उनके विभाग के अधिकारियों का भी यही कहना है…..लेकिन हकीकत इससे परे है…..
मामला विकास नगर डिपो की साधारण बस का है जो उत्तर प्रदेश के PWD विभाग द्वारा बनाई गयी VIP सड़कों पर चलने मात्र से कांपने लगती है….तो अंदाजा लगाइये कि बसों में बैठे यात्री कैसा आनंद लेते होंगे…बसों की सीटों पर बैठे यात्री सीट पर किसी साये के होने का अहसास करते हैं….
परिवहन निगम की साधारण बसों की सीटें ऐसे हिलती है जैसे की कोई भूत-प्रेत का साया आ गया हो…..शायद ऐसा हो भी सकता है क्योंकि परिवहन निगम के अधिकारी केवल हवा हवाई बात करते हैं….बसों की हालत देख आप खुद शर्म महसूस करेंगे….
समाजसेवी विवेक शर्मा ने क्या कुछ लिखा देखिये:-
अंतड़ियों (आंतों) तक को कंपकपा देने वाली रोडवेज बसों में लीजिए..आनंद..
वर्ड क्लास सुविधाओं से परिपूर्ण..#UPSRTCवैसे ये तो मंत्री दया @dayashankar4bjp जी की यात्रियों पर हो रही “दया” ही कहिए कि..महज दो घंटे का सफर..6 घंटे में करवा रहा..परिवहन विभाग!
यात्रियों की जान की तो किसी को परवाह नहीं और ना ही है समय की..एआरएम साहब मियाद पूरी कर चुकी कंडम बसें ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर दौड़ाने में मग्न..@CGMTUPSRTC @UPSRTCHQ
मामला विकास नगर डिपो की UP 77 T 5517 बस का है..जो दौड़ रही कानपुर से बिधूना महज 20 की स्पीड से..दो घंटे का सफर छह घंटे में।
वैसे जनहित में कभी अपना भी फर्ज निभा लिया करो..@uptransportdept या केवल बातनुकूलित कमरों में मौन धारण किए बैठे रहोगे..
संज्ञानार्थ @myogiadityanath @UPGovt @ChiefSecy_UP @DMKanpur @DMKanpurDehat
https://x.com/Lko_VivekSharma/status/1865239631089836104
जानकरी मुताबिक यह वही बस है जो चारबाग डिपो के बाहर बीच सड़क पर अक्सर खड़ी रहती है जिससे राहगीरों को निकलने में दिक्क्त का सामना करना पड़ता है. …