परिवहन आयुक्त ने स्कूली वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाने के दिये निर्देश

उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने सभी संभागीय/सहायक संभागीय अधिकारी (प्रवर्तन) एवं समस्त यात्री/मालकर अधिकारी को 12 दिसम्बर से 24 दिसम्बर, 2024 तक स्कूली वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश के अधिकांश जनपदों में मानकों के विपरीत बिना फिटनेस या स्कूल के नाम बिना पंजीकृत/अनुबंधित स्कूल वाहनों का संचालन किया जा रहा है। ऐसे वाहनों के विशेष जांच किये जाने की आवश्यकता है।

परिवहन आयुक्त ने बताया कि जिला मुख्यालय से दूर स्थित विद्यालयों में मारूति वैन, मैजिक, आटो, ईरिक्शा में बच्चों को विद्यालय अभिभावकों की सहमति से बिठाकर स्कूल भेजा जा रहा है। विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की नियमित बैठक कराकर अभिभावक/स्कूल प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन का सहयोग लेकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री के निर्देश है कि किसी भी परिस्थिति में अनफिट स्कूली वाहन से बच्चों को स्कूल न भेजा जाए। अभियान की मुख्यालय स्तर से नियमित मानीटरिंग भी की जायेगी और लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
btnimage