समाजसेवी ने 24 घंटे के अंदर करवा दिया काम..पार्षद, विधायक और विभागीय अधिकारी 4 महीने से टहला रहे
शहर में कहीं भी कोई भी समस्या हो समाजसेवी विवेक शर्मा सक्रिय दिखते हैं। स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस सेवा से भी तीव्र गति से एक्शन और काम विवेक शर्मा का एक ट्वीट कर देता है। आपको बता दें कि जितनी देर में पावर हाउस से स्विच ऑन करने पर बिजली चालू होती उससे भी जल्दी बिजली विभाग इनके ट्विटर का संज्ञान लेता है।
हाल ही में समाजसेवी विवेक शर्मा को पारा क्षेत्र के साईनाथ पुरम में रहने वाले निवासी ने अपने क्षेत्र में बिजली विभाग के जर्जर पोल की समस्या बताई। जिसे समाजसेवी द्वारा तत्काल प्रकाशित कर 24 घंटे के अंदर बिजली विभाग को एक नया पोल लगाने पर मजबूर कर दिया। जिससे स्थानीय लोगों ने समाजसेवी विवेक शर्मा का आभार जताया।
स्थानीय निवासी प्रशांत कुमार और बीजेपी कार्यकर्ता का कहना है कि हम लोग कई बार पार्षद के यहां गए और संबंधित विभाग को अवगत करवाया लेकिन जिम्मेदार प्रतिनिधि और अधिकारी काम करना ही नहीं चाहते थे। जिसके चलते समाजसेवी विवेक शर्मा को समस्या से अवगत किया गया और उनके द्वारा एक नया पोल क्षेत्र में विभाग द्वारा लगवा दिया गया।
अब बात करते हैं पारा क्षेत्र में जन प्रतिनिधि और बीजेपी कार्यकर्ता की, तो कोई काम करने आगे नहीं आता। वहीं दूसरी ओर लगता है कि पारा क्षेत्र के सारे समाजसेवी केवल चुनाव के समय बिल से बाहर आते हैं और इस जुलाई की गर्मी में अपने घरों की AC में आराम फरमा रहे हैं।