शहर के अवैध प्लाटिंग एवं फर्जी टाऊन शिप को चिन्हित करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में तेजी लाये- रोशन जैकब
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में सरोजिनी नगर तहसील में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जो के विरुद्ध चल रही कार्यवाही के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
सरकारी भूमि की पैमाइश नगर निगम व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर उपस्थित रहते हुए आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे-मंडलायुक्त
लखनऊ 2 अगस्त 2024
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में सरोजिनी नगर तहसील में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जो के विरुद्ध चल रही कार्यवाही के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन स्मार्ट सिटी ऑफिस के सभागार में आहूत की गई।
बैठक के दौरान संबंधित अधिकारी द्वारा मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि सात गाँवो को पहले चरण में 70 गाटो का सर्वे करा लिया गया है। जिसके क्रम में उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकारी भूमि की पैमाइश के लिये बनाई गई स्पेशल टीम के द्वारा सरकारी भूमि के सर्वे में तेजी लाये। सर्वे किये गये भूमि का चिन्हाकन/सीमांकन कराते हुए संबंधित भूमि को अपने स्वामित्व में लेते हुए, उक्त भूमि पर बोर्ड व पत्थर गाड़ते हुए सरकारी भूमि को सुरक्षित किया जाये।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के अवैध प्लाटिंग व फर्जी टाऊन शिप को चिन्हित करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाये। उन्होंने मार्गो/चकमार्गो पर जानवरो को न बाधने को लेकर प्रतिबंधित किया जाने के निर्देश दिये। सर्वे के लिए बनाई गई स्पेशल टीम के प्रभारी द्वारा नियमित रूप से की जारी कार्यवाही की मॉनिटरिंग करते रहें। नगर निगम व राजस्व की टीम संयुक्त रूप से मौके पर रहते हुए कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे। पैमाइश के दौरान अवैध अतिक्रमण मिलने पर तत्काल ध्वस्तीकरण कराते रहे।
इस अवसर पर अपर आयुक्त (प्रशासन) राधेश्याम, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ शुभी सिंह, संयुक्त सचिव (एलडीए) सुशील कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, सहायक नगर आयुक्त आकाश सिंह, देवांश त्रिवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।