श्रावण मास कांवड़ मेला-2025 के लिए लखनऊ से मिलेगी विशेष ट्रेन
गाड़ी संख्या 04318/04317 योग नगरी ऋषिकेश–आलमनगर–योग नगरी ऋषिकेश अनारक्षित मेला विशेष

हरिद्वार में 11 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक आयोजित होने वाले “श्रावण मास कांवड़ मेला – 2025” के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की अधिक संख्या को देखते विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 04318/04317 योग नगरी ऋषिकेश–आलमनगर–योग नगरी ऋषिकेश अनारक्षित मेला विशेष
04318 योग नगरी ऋषिकेश–आलमनगर अनारक्षित मेला विशेष
प्रारंभ दिनांक: 11.07.2025 से 09.08.2025 तक
- प्रस्थान: योग नगरी ऋषिकेश से प्रतिदिन शाम 19:00 बजे
- समापन: आलमनगर पर अगले दिन 10:45 बजे
04317 आलमनगर– योग नगरी ऋषिकेश अनारक्षित मेला विशेष
प्रारंभ दिनांक: 12.07.2025 से 10.08.2025 तक
- प्रस्थान: आलमनगर से प्रतिदिन दोपहर 12:05 बजे
- समापन: योग नगरी ऋषिकेश पर रात्रि 23:00 बजे
मार्ग में पड़ने वाले प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव:
स्पेशल गाड़ी रायवाला जं, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, बालावाली, मुअज़्ज़मपुर नारायण जं, नजीबाबाद जं, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहाँपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच संरचना: इस ट्रेन मे 14 सामान्य श्रेणी और एसएलआर (SLR) के 02 कोच सहित कुल 16 कोच है l
उत्तर रेलवे द्वारा संचालित विशेष ट्रेन से कांवड़ मेले में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम रहेगी । यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान स्वच्छता एवं अनुशासन बनाए रखें तथा रेलवे द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।