PM Modi Birthday: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में आयुष्मान कार्ड का लगा मेला

अयोध्या, बीकापुर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर बीकापुर के विभिन्न स्थानों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर उनके दीर्घायु होने की कामना की गई।

कार्यक्रमों की कड़ी में खजुराहट स्थित पौराणिक काकोरी मंदिर में जहां एक और लाभार्थी वर्ग की महिलाओं ने मंदिर में पूजा हवन करके प्रधानमंत्री की पताका को विश्व फलक पर फहराने की कामना की। जहां उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह प्रधान प्रतिनिधित्व पंकज सोनी, पवन चौरसिया, अमर बहादुर चौरसिया, गुड्डू उपाध्याय, रज्जू वर्मा मौजूद रहे।

तो वहीं दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव के अवसर पर आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। यहां पर बीकापुर की पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान ने सीता काट कर मेले का शुभारंभ किया डॉक्टर एके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान कार्ड अब नए ऐप के तहत लोग खुद भी बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेले में आयुष्मान कार्ड पत्रों को नए सीधे से बनाकर वितरित किया जाएगा।

जन्मोत्सव कार्यक्रम की कड़ी में नगर पंचायत बीकापुर में भी नगर अध्यक्ष राकेश पांडे राणा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।

कार्यक्रम मेंनगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता वाहनों को नगर क्षेत्र में रवाना किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील मिश्रा भारत श्रीवास्तव अंकित गुप्ता सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage