लापता युवक को पारा पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया
राजधानी लखनऊ पुलिस का सराहनीय कार्य लापता युवक को पारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में काम कर रही पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया।
बीते कुछ दिनों पहले वेद प्रकाश पुत्र निवासी शादीपुर माजरा लोकाई खेड़ा थाना बेहटा का रहने वाला युवक अचानक कहीं लापता हो गया था। परिजनों ने पारा कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पारा पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार के दिन गुमशुदा को सही सलामत बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया। परिजनों ने पारा पुलिस को धन्यवाद किया।
गुमशुदा को ढूंढने वाली पुलिस टीम में वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार हैं।